बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार सुनील कुमार तिवारी को जान का खतरा, मुख्य सचिव को लिखा पत्र

Share:

झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार सुनील कुमार तिवारी ने राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को एक पत्र लिखा है.

दरअसल, सुनील तिवारी को यह महसूस हो रहा है कि उनके जान को खतरा है. इसी मामले में उन्होंने मुख्य सचिव को पत्र लिख कर सुरक्षा की गुहार लगाई है. आपको बता दें इस पत्र की कॉपी को सुनील तिवारी ने प्रधानमंत्री मोदी, होम मिनिस्टर अमित शाह, गृह सचिव केंद्र सरकार, झारखंड के महानिदेशक और रांची के एसएसपी को भी भेजा है. सुनील तिवारी ने पत्र में लिखा कि वह बाबूलाल मरांडी के सलाहकार हैं और उनकी इंटरनेट मीडिया टीम के नेतृत्व की महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी संभालते हैं.

बाबूलाल मरांडी आए दिन झारखंड में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर अपनी बात मुखरता से रखते हैं. जिसमें ये आरोप लगाया जाता रहा है कि झारखंड सरकार के संलिप्ता से ही झारखंड में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है. अवैध खनन, जमीन घोटाले में संलिप्तता और कोयला से उगाही जैसे कई गंभीर मामले भी बाबूलाल मरांडी द्वारा  उठाए गए हैं, जिसकी वजह से मैं सरकार संरक्षित अपराधियों के निशाने पर हूं. उन्होंने आशंका जताई है कि नए सिरे से कुछ और फर्जी केस मेरे विरुद्ध करवाए जा सकते हैं और मेरी हत्या की साजिश रची जा सकती है.

इस पत्र में उन्होने इस बात का भी जिक्र किया जब साल  2021 के अगस्त महीने में उनपर लगातार दो फर्जी मुकदमे कराए गए और  जेल भेजा गया .   वे आगे लिखते हैं झारखंड हाईकोर्ट ने इस मामले में मुझे जमानत प्रदान करते हुए अपने आदेश में केस करने से लेकर गिरफ्तारी तक झारखंड पुलिस की कार्यशैली पर तीखी और प्रतिकूल टिप्पणी की.  सरकार हाई कोर्ट से जमानत प्राप्त आदेश को रद कराने के लिए करीब आधे दर्जन वकील रखकर सुप्रीम कोर्ट तक गई. लेकिन  सुप्रीम कोर्ट ने भी सरकार की अर्जी खारिज कर दी थी.

इस मामले में भाजपा नेता प्रतुल शाहदेव ने ट्विट कर लिखा- मुख्य सचिव महोदय ,डीजीपी महोदय ,झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री एवं के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के  सलाहकार सुनील तिवारी ने पत्र लिखकर अपनी जान पर खतरा बताया है. उन्होंने बताया है कि किस तरीके से राज्य सरकार ने पहले भी उन्हें फर्जी मुकदमों में फसाया था. माननीय बाबूलाल मरांडी जी ने लंबे समय से इस सरकार के कार्यकाल में चल रहा हैअवैध खनन और अवैध जमीन के लूट के मुद्दे पर अभियान चला कर रखा है. इसके कारण अनेक सफेदपोश और हिस्ट्री शीटर बेनकाब हुए हैं. केंद्रीय एजेंसी झारखंड में चल रहे बड़े-बड़े घोटालों की जांच कर रही है. सुनील तिवारी जी बाबूलाल जी के सोशल मीडिया टीम का भी नेतृत्व करते हैं. इन सब तथ्यों के मद्दे नजर सुनील तिवारी जी ने अपनी जान पर ऐसे दुर्दांत लोगों से खतरा की आशंका बतायी है. उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों से उनके पास उपलब्ध सूचना को भी साझा करने का ऑफर दिया है. महोदय हर नागरिक को सुरक्षा प्रदान करना सरकारों का कर्तव्य होता है. यह कर्तव्य उस समय ज्यादा बढ़ जाता है जब वह व्यक्ति अपने हत्या की आशंका जाहिर कर रहा हो. आप दोनों से सादर अनुरोध हैं की अविलंब सुनील तिवारी जी को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए.

 

 

Tags:

Latest Updates