बाबूलाल मरांडी ने सीएम सोरेन पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- जनता के अनाज को बाजार में बेचकर…

,

|

Share:


झारखंड भाजपा राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला बोलने का एक मौका भी नहीं छोड़ना चाहती है. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी अपने संकल्प यात्रा में जमकर हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हैं. बीते कल 28 सितंबर को बाबूलाल अपने संकल्प यात्रा के छठे चरण में बोकारो पहुंचे. बाबूलाल ने चंदनक्यारी विधानसभा में लोगों को संबोधित कर हेमंत सरकार की नाकामयाबियों को गिनवाया और सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया .

सभा को संबोधित करने के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जनता के अनाज को बाजार में बेचते हुए पैसे को तिजोरी में भरने का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री गरीबों के लिए अनाज देने का काम कर रहे हैं. लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिसंबर 2022 में जनता के अनाज को बाजार में बेचकर उस पैसे से अपनी तिजोरी भरी है.

उन्होंने कहा कि राज्य में विधि-व्यवस्था की बुरी स्थिति है. लोगों की हत्याएं हो रही हैं, बलात्कार हो रहे हैं. लेकिन हेमंत सरकार चुप्पी साधे हुए है. सरकार पुलिस से वसूली करा कोयला, बालू, पत्थर आदि की तस्करी में संरक्षण देने का काम करवा रही है. पिछले पांच महीने में राज्य में 23 व्यापारियों की हत्या हुई है, जिनमें 9 व्यापारियों ने पुलिस से सुरक्षा की मांगी थी लेकिन सुरक्षा नहीं मिली. इसकी CBI जांच होनी चाहिए. राज्य में पैसे लेकर अयोग्य व्यक्तियों का राशन कार्ड बनाया जा रहा है जबकि गरीब व्यक्ति भूखे मरने को मजबूर हैं.

बाबूलाल मरांडी ने सभा में केंद्र की भाजपा सरकार की तारीफों के पुल बांध दिए. बाबूलाल ने प्रदेश में फैले व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए यहां की जनता को संकल्प लेने के लिए आग्रह किया. उन्होंने कहा कि 2024 में देश में फिर से एक बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे और प्रदेश में भाजपा की सरकार होगी.

इतना ही नहीं अपने संबोधन में बाबूलाल ने कहा कि केंद्र सरकार गांव-गरीब किसानों के प्रति समर्पित है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीब घर से आते हैं. इसलिए वे गरीबों की चिंता करते हैं. प्रधानमंत्री बनते ही शौचालय बनवाया. एक-एक गरीब व्यक्ति को बैंकों से जोड़ दिया. कोविड काल में सीधे खाते में पैसे दिए. मरांडी ने कहा कि मोदी ने महिला आरक्षण बिल लाकर बड़ा तोहफा दिया है.इस बिल से महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा। इससे पहले रक्षा बंधन पर गैस सब्सिडी का बड़ा तोहफ़ा दिया.

चंदनक्यारी में बाबूलाल ने प्रदेश की हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोला ही लेकिन अब ट्वीट कर भी सरकार को घेरे में लिया है. बाबूलाल ने ट्वीट कर लिखा- हेमंत सोरेन की सरकार में गरीबों के हक पर लगातार डाका डाला जा रहा है .केंद्र सरकार द्वारा अनाथ बच्चों के लिए चलाई गई स्पॉन्सरशिप योजना में हर बच्चे से 1000 रुपए प्रति माह वसूले जा रहे हैं . झारखंड में केंद्र की लगभग हर दूसरी योजना इसी प्रकार भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है .अधिकारियों ने पैसों के लालच में लोकलाज और मर्यादाओं को ताक पर रख दिया है .इसकी वजह भी सिर्फ एक है, उन्हें प्राप्त ‘भ्रष्ट मुख्यमंत्री’ हेमंत जी का संरक्षण!

अब तक बाबूलाल मरांडी के इन बयानों का झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपनी तरफ से कोई जवाब नदीं दिया है. लेकिन यह मामला यहां शांत नहीं होगा, आगेआरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी रहेगा.

Tags:

Latest Updates