India Final Squad For World Cup 2023 : आखिरी समय में भारतीय टीम में हुआ बदलाव, इस खिलाड़ी को मिली जगह

Share:

विश्व कप-2023 के लिए भारतीय टीम में अंतिम समय में एक बड़ा बदलाव किया गया है. भारतीय टीम के लिए फाइनल 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर कर दिया गया है. इसमें चोटिल अक्षर पटेल की जगह टीम में आर. अश्विन को शामिल किया गया है. इसकी जानकारी बीसीसीआई ने खुद ट्वीट कर दी है.

ऑफ स्पिन की अब नहीं खलेगी कमी

बता दें कि विश्व कप-2023 के लिए सबसे पहले जब 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया गया था, तब से ही कई क्रिकेट के जानकार टीम में किसी भी ऑफ स्पीनर गेंदबाज के नहीं होने पर सवाल खड़े कर रहे थे. कई जानकारों का मानना था कि चहल या अश्विन जैसे ऑफ स्पीनर में से किसी एक को  टीम में शामिल करना चाहिए था. भारतीय पिचों पर ऑफ स्पीनर गेंदबाज कमाल कर सकता है. ऐसे में चोटिल ऑलराउंडर अक्षर पटेल की जगह टीम में आर अश्विन को शामिल किया गया है.

गुवाहाटी पहुंची भारतीय टीम

विश्व कप से पहले सभी टीमों को वॉर्मअप मुकाबले खेलने हैं. सभी वॉर्मअप मुकाबले तीन वेन्यू, गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम और हैदराबाद में खेले जाएंगे. ऐसे में भारतीय टीम भी वॉर्मअप मैच के लिए ही गुवाहाटी पहुंची है.

विश्व कप के लिए फाइनल भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान) , श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी और शार्दुल ठाकुर.

ऐसा है वर्ल्ड कप में भारत का मुकाबला 

08 अक्टूबर – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया    चेन्नई

11 अक्टूबर – भारत बनाम अफगानिस्तान   दिल्ली

14 अक्टूबर – भारत बनाम पाकिस्तान     अहमदाबाद

19 अक्टूबर – भारत बनाम बांग्लादेश      पुणे

22 अक्टूबर – भारत बनाम न्यूजीलैंड    धर्मशाला

29 अक्टूबर – भारत बनाम इंग्लैंड      लखनऊ

02 नवंबर – भारत बनाम श्रीलंका      मुंबई

05 नवंबर – भारत बनाम साउथ अफ्रीका   कोलकाता

12 नवंबर – भारत बनाम नीदरलैंड्स   बेंगलुरु

Tags:

Latest Updates