झारखंड पुलिस में कार्यरत एक एएसआई ने झारखंड के पुलिस महानिदेशक, कोल्हान प्रमंडल के पुलिस महानिरीक्षक और सरायकेला खरसावां के एसपी के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में मुकदमा दर्ज करने के लिए 3 दिन की छुट्टी मांगी है.
एएसआई ने बकायदा पत्र लिखकर कहा है कि उसे डीआईजी, डीजीपी और एसपी के खिलाफ केस करने के लिए आकस्मिक अवकाश (CL) में से 3 दिन की छुट्टी चाहिए. एएसआई की शिकायत है कि वरीय अधिकारियों के मनमाने रवैये और शोषण की वजह से वह 2024 में कोई सीएल नहीं ले सका.
सत्र 2023-24 का क्षतिपूर्ति अवकाश भी नहीं ले सका.
उसका आरोप है कि उसने न्याय के लिए राज्य के डीजीपी और डीआईजी को पत्र भी लिखा था लेकिन सुनवाई नहीं हुई. वह अब डीजीपी, डीआईजी और एसपी के खिलाफ कोर्ट केस करना चाहता है.
एएसआई ने पत्र में क्या कुछ लिखा है
एएसआई का एक कथित पत्र सोशल मीडिया में भी वायरल है. इसमें लिखा है कि एएसआई ने पत्र में लिखा है कि “वरीय पदाधिकारियों के मनमाना रवैया और शोषण की वजह से मैं साल 2024 का आकस्मिक अवकाश और 2023-24 का क्षतिपूर्ति अवकाश का इस्तेमाल नहीं कर सका. वर्ष 2024 समाप्त हो गया है. मेरा सीएल व्यर्थ हो गया. मैंने आकस्मिक और क्षतिपूर्ति अवकाश के बारे में विस्तार से डीआईजी कोल्हान और डीजीपी झारखंड को डाक के माध्यम से पत्र भेजा था लेकिन कोई पहल नहीं की गयी. न्यायालय में वरीय अधिकारियों की मर्यादा कंलकित न हो इसलिए मैंने विभागीय स्तर पर ही न्याय पाने की कोशिश की लेकिन मुझे न्याय नहीं मिला. मैं काफी तनाव में हूं. डिप्रेशन से जूझ रहा हूं. मेरे द्वारा किसी भी प्रकार की आपराधिक वारदात को अंजाम दिया जाये, इससे पहले मैं न्याय के लिए न्यायालय की शरण में जाना चाहता हूं. आकस्मिक अवकाश व्यर्थ होने के आलोक में मैं भवदीय को आवेदन समर्पित कर दोषी पदाधिकारियों के वेतन से कटौती कर राशि मुहैया कराने की मांग करता हूं. हालांकि, मेरे पत्र पर सुनवाई नहीं की गयी.
मैं अनुरोध करता हूं कि एसपी सरायकेला खरसावां, डीआईजी कोल्हान और डीजीपी झारखंड के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने केल लिए हाईकोर्ट रांची जाना है. 3 दिन की छुट्टी चाहिए.”
एएसआई का नाम शुभंकर कुमार है
इस पत्र के बारे में झारखंड पुलिस की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक अधिकारियों पर केस करने के लिए 3 दिन की छुट्टी मांगने वाले इस एएसआई का नाम शुभंकर कुमार है. वह आरआईटी थाना में पदस्थापित है. एएसआई का आरोप है कि उसने जरूरी काम के लिए छुट्टी मांगी थी लेकिन अप्रूवल नहीं मिला.
उसने अब केस करने का फैसला किया है.