डुमरी उपचुनाव को लेकर राज्य में सियासत गर्म होती दिख रही है. पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर लगातार वार पलटवार कर रहे हैं. इसी बीच राज्य के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने वर्तमान की हेमंत सोरेन सरकार पर खूब निशाना साधा है.
अर्जुन मुंडा ने कहा कि राज्य की दशा बेहद खराब हो गयी है. जिसे बचाना जरूरी है. उन्होंने आगे कहा कि राज्य में सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का काम किया जा रहा है. इसके अलावा अर्जुन मुंडा ने राज्य में सुखाड़ की स्थिति पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि सरकार को सुखाड़ की स्थिति को गंभीरता से लेने की जरूरत है और इस दिशा में वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए क्योंकि राज्य के कई इलाकों में औसत से कम बारिश हुई है.
केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने वन नेशन वन इलेक्शन के विषय पर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा कि अभी इस पर चर्चा शुरू हुई है. 1967 तक यह व्यवस्था देश में लागू थी, लेकिन बाद में यह व्यवस्था धीरे धीरे समाप्त हो गयी. भारतीय जनता पार्टी इस दिशा में कदम बढ़ाने का फिर प्रयास शुरू किया है. क्योंकि हमारी हमेशा से ही प्रगति की पक्षधर रही है.