झारखंड में डेंगू के साथ अब ये बीमारियां भी होती जा रही है घातक, जैपनीज इंसेफलाइटिस ने ली एक की जान

Share:

झारखंड में डेंगू का साथ-साथ दो और बीमारियां पांव पसार रही है. चिकनगुनिया और जैपनीज इंसेफलाइटिस,ये तीनों बीमारियां ना ही केवल फैल रही है बल्कि अब ये घातक होती जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो झारखंड में इन बीमारियों से अब तब चार लोगों की जान भी जा चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक राज्य के 16 जिलों में जहां डेंगू का प्रसार हो चुका है, 11 जिलों में जैपनीज इंसेफलाइटिस एवं 19 जिलों में चिकनगुनिया के मरीज मिले हैं. सबसे चिंताजनक यह है कि रांची में जहां जैपनीज इंसेफलाइटिस के एक मरीज की मौत हो चुकी है, वहीं जमशेदपुर में डेंगू से तीन मरीजों की मौत हो गई है. पूरे राज्य में पूर्वी सिंहभूम की स्थिति काफी चिंताजनक है.

विभाग द्वारा जारी आंकड़ों की मानें तो बीते 28 अगस्त तक पूर्वी सिंहभूम में डेंगू के मरीजों की संख्या 192 बतायी गई है. वहीं, शुक्रवार को मिले डेंगू के पांच नए मरीजों के साथ ही पूर्वी सिंहभूम में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ कर 433 हो गई है. वर्तमान में 244 डेंगू मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.इसमें 5 आईसीयू में, 239 नॉर्मल वार्ड में भर्ती हैं. शुक्रवार को 51 लोगों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है.

 

 

Tags:

Latest Updates