चुनाव आयोग की बैठक के बाद तय होगा झारखंड विधानसभा चुनाव का एलान !

, ,

Share:

Ranchi : झारखंड में कुछ ही महीने में विधानसभा का चुनाव होना है, वहीं चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग सक्रिय हो गया है.

विधानसभा चुनाव की तैयारी और समीक्षा को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की 6सदस्यीय टीम बुधावर को दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आई है. चुनाव आयोग की टीम आज रामगढ़ जिला के पतरातु लेक रिजॉट में समीक्षा बैठक कर रही है.

बैठक दो सत्र में चल रहा है. पहले सत्र की बैठक 10 जुलाई के देर रात तक चली थी. जिसमें चार राज्यों के चुनाव एक साथ कराने को लेकर संकेत मिले हैं.

अगर ऐसा हुआ तो राज्य में समय से पहले यानी कि अक्टूबर में विधानसभा चुनाव हो सकता है. बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के साथ-साथ झारखंड निर्वाचन आयोग के अधिकारी शामिल हुए.
जबकि दूसरा सत्र की बैठक आज सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू हुई है. जो शाम 6:00 बजे तक चलेगी.

इस समीक्षा बैठक में झारखंड के सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शामिल हुए हैं. जिसमें विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची के प्रकाशन पुनरीक्षण समेत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा हो रही है.

बता दें कि ऐसी संभावना है कि बैठक के बाद ही झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीख की अंतिम रूपरेखा तय की जाएगी.

Tags:

Latest Updates