16 अक्टूबर को अमीषा पटेल को आना पड़ेगा रांची,चेक बाउंंस मामले में कोर्ट में दर्ज किया जाएगा बयान

,

Share:

रांची के कारोबारी अजय कुमार सिंह के साथ फिल्म बनाने के नाम पर ढाई करोड़ के धोखाधड़ी मामले में अमीषा पटेल को फिर रांची आना पड़ेगा. दरअसल बीते कल 29 सितंबर को रांची के सिविल कोर्ट में अजय कुमार सिंह की क्रॉस इग्जामिनेशन की गई. जिसके बाद 16 अक्टूबर को अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल गूमर का बयान दर्ज होगा. इसके लिए दोनों को सहशरीर कोर्ट में हाजिर होना पड़ेगा.

पूरा मामला विस्तार से बताते हैं-

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल की मुलाकात  हरमू हाउसिंग कॉलोनी में एक कार्यक्रम के दौरान अजय कुमार सिंह से हुई थी. अमीषा पटेल से उनकी मुलाकात के बाद अजय को फिल्मों में पैसे लगाने को ऑफर मिला था. जिसके बाद फिल्म देसी मैजिक बनाने के नाम पर अजय कुमार सिंह ने ढाई करोड़ रुपए अमीषा पटेल के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए. बता दें कि अजय कुमार सिंह लवली वर्ल्ड इंटरटेनमेंट के प्रोपराइटर हैं. पैसे देने के बावजूद फिल्म नहीं बनाया गया और अजय को पैसे भी वापस नहीं किए गए.

जिसके बाद अजय कुमार सिंह ने निचली अदालत में शिकायत दर्ज कराया. शिकायत में कहा गया कि अमीषा पटेल ने उनके साथ धोखाधड़ी की है. फिल्म नहीं बनने पर उन्होंने पैसे की मांग की थी.  जिसके बाद बहुत टाल मटोल के बाद अभिनेत्री की ओर से उन्हें चेक दिया गया था, जो बाउंस हो गया था.

जिसके बाद रांची सिविल कोर्ट ने अमीषा और उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल के खिलाफ चेक बाउंस और धोखाधड़ी के मामले में 7 अप्रैल 2023 को वारंट जारी कर दिया.

जिसके बाद अमीषा पटेल ने 17 जून को रांची सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया. जहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन्हें 10 हजार के दो बेल बॉन्ड पर जमानत दे दी थी.

इसी मामले की एक अन्य सुनवाई के दौरान बाते 26 जुलाई को जूडिशिअल मजिस्ट्रेट डीएन शुक्ला की अदालत ने अमीषा पटेल पर  500 रुपए का जुर्माना लगाया था. अब ये जुर्माना क्यों लगा था वो बताते हैं. दरअसल 26 जुवाई को सुनवाई होनी थी. लेकिन अमीषा पटेल के अधिवक्ता ने तैयारी न होने की बात कह बहस के लिए समय की मांग थी. वहीं शिकायतकर्ता की ओर से गवाह पेश किया गया. इस कारण कोर्ट ने अदालत का समय बर्बाद करने पर अमीषा पटेल पर 500 जुर्माना लगाया था.

Tags:

Latest Updates