झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब रैली, यात्रा और सभाओं का दौर शुरु हो चुका है. एनडीए फोल्डर की पार्टियां लगातार हेमंत सोरेन सरकार पर हमलावर है. आज झारखंड भाजपा युवा मोर्चा हेमंत सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली निकाल रही है वहीं आजसू पार्टी भी चुनाव की तैयारियों में जुट गई है.आजसू प्रमुख सुदेश महतो लगातार सभाएं कर हेमंत सोरेन सरकार की नाकामियां गिना रहे हैं. वहीं अब सुदेश महतो झारखंड यात्रा पर निकलने वाले है. सुदेश अब झारखंज के सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करने की तैयारी कर रहे हैं. सुदेश महतो 9 सितंबर से सभी विधानसभा सीटों पर पदयात्रा करेंगे.
बीते गुरुवार को हरमू स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आजसू की बैठक हुई. जिसमें सुदेश ने यह जानकारी दी.कार्यालय में आयोजित बैठक को सुदेश महतो ने संबोधित किया. बैठक में पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव, केंद्रीय उपाध्यक्ष, केंद्रीय महासचिव, विधानसभा प्रभारी, जिला अध्यक्ष और सभी अनुषंगी इकाई के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संयोजक, प्रदेश महासचिव भी शामिल हुए थे.
कार्यक्रम के दौरान सुदेश महतो ने कहा कि हेमंत सरकार की वादाखिलाफियों से राज्यवासियों को अवगत कराने के लिए आजसू का हर विधानसभा क्षेत्र में जन जागरण अभियान चलाया जाएगा. यह अभियान कई चरणों में होगा. सुदेश कुमार महतो ने पार्टी के भावी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने अपने किए वादों को पूरा न कर के सबसे अधिक युवाओं को छला है. सरकार का ध्यान बेरोजगार युवाओं की ओर आकृष्ट करने के लिए हम बेरोजगारी का डेटा सरकार को देंगें. इसके लिए राज्य के हर प्रखंड में युवा आजसू और उस प्रखंड के स्थानीय युवाओं के नेतृत्व में 24 अगस्त से डोर टू डोर जाकर शिक्षित बेरोजगार युवाओं का डेटा एकत्रित किया जाएगा. यह कार्य ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जाएगा. इसके बाद 9 सितंबर से पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो हर विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा करेंगे.इस पदयात्रा के माध्यम से वह जनता के बीच पहुंचकर उनसे सीधा संवाद स्थापित करेंगे.
बता झारखंड में आजसू पार्टी एनडीए के बैनर तले ही विधानसभा का चुनाव लड़ेगी. विधानसभा चुनाव में आजसू को सात से आठ सीटें मिलने की प्रबल संभावना है. हालांकि पार्टी अधिक सीटों पर दावा करेगी. जो सीटें आजसू को मिलनी लगभग तय है उनमें सिल्ली, रामगढ़, गोमिया, डुमरी, तमाड़ तथा बड़कागांव आदि सम्मिलित हैं, कुछ ऐसी सीटें हैं जिनपर हां ना की स्थिति बनी हुई है. इनमें लोहरदगा, हुसैनाबाद, चंदनक्यारी, ईचागढ़, मांडू आदि प्रमुख सीटें हैं. आजसू पार्टी इन सीटों पर भी लगातार तैयारी कर रही है.
हालांकि अब एनडीए की बैठक के बाद यह तय हो पाएगा कि आजसू कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. लेकिन सुदेश महतो राज्य भर में आजसू की पकड़ मजबूत करने में जुट गए हैं.