बीजेपी आक्रोश रैली

आक्रोश रैली में बवाल के लिए BJP ने हेमंत सरकार को ठहराया जिम्मेदार, न्यायिक जांच की मांग

Share:

Ranchi: झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित आक्रोश रैली के न्यायिक जांच की मांग की है. मोरहाबादी मैदान में सभा के बाद मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच कर रहे बीजेपी के कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश के दौरान झड़प में कुछ पुलिसकर्मियों को चोट लगी है. दावा है कि कार्यकर्ता भी घायल हुए. दरअसल, सीएम आवास की ओर कूच कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए रांची जिला प्रशासन ने शिबू सोरेन के आवास और ऑक्सीजन पार्क की तरफ बैरिकेडिंग लगाई थी जिसे तोड़ दिया गया. इस दौरान पुलिसकर्मियों  ने हल्का बल प्रयोग किया. आंसू गैस के गोले दागे. वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया. हवाई फायरिंग भी की गई.

आक्रोश रैली में बाधा पहुंचाने का आरोप

बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया है कि मोरहाबादी मैदान में जब वे सभा को संबोधित कर रहे थे उसी समय आंसू गैस के गोले दागे गये. उन्होंने कहा कि अलोकतांत्रिक तरीके से आंसू गैस के गोल दागकर सभा में बाधा पहुंचाने का प्रयास किया गया. उन्होंने इसके न्यायिक जांच की मांग की.

मोरहाबादी मैदान में आक्रोश रैली का आयोजन

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आंसू गैस के गोले, वाटर कैनन के फव्वारे और कंटीले तारों की घेराबंदी हेमंत सरकार को नहीं बचा पाएगी. उन्होंने कहा कि झारखंड के युवाओं को नौकरी, हक और रोजगार दिलाने के लिए निर्णायक लड़ाई का आगाज हो चुका है. गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने रोजगार, विधि-व्यवस्था और विकास के मुद्दों पर झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली का आयोजन किया था. रैली में पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ और चाईबासा की पूर्व सांसद गीता कोड़ा सहित कई विधायक, सांसद और पार्टी के पदाधिकारी शामिल हुए.

Tags:

Latest Updates