पद से हटाए गए अजीत डुंगडुंग, अंबर लकड़ा बने देवघर के नए SP

,

|

Share:


Ranchi : चुनाव आयोग के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने देवघर के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को हटा दिया गया है. सोमवार को इससे संबंधित अधिसूचना जारी करते हुए राज्य सरकार ने आयोग को अवगत कराया.

इसके बाद सरकार ने तीन आइपीएस अधिकारियों का पैनल आयोग को भेजा, जिसमें अंबर लकड़ा, सरोजनी लकड़ा व मनीष टोप्पो का नाम शामिल था,
आयोग ने अंबर लकड़ा के नाम पर मुहर लगाई.

जिसके बाद अंबर लकड़ा को देवघर का नया एसपी बना दिया गया है. 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी अंबर लकड़ा जैप-3 धनबाद के कमांडेंट थे. वे पूर्व में दुमका के एसपी रह चुके हैं.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के समय भी अजीत पीटर डुंगडुंग को चुनाव आयोग ने एसपी देवघर के पद से हटा दिया था. हालांकि, चुनाव के समाप्त होते ही उन्हें फिर से एसपी देवघर बना दिया गया था.

Tags:

Latest Updates