Ranchi : विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां मतदाताओं को रिझाने में लगे हुए हैं. स्टार प्रचारकों को आने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में आज उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ झारखंड दौरे पर आ रहे हैं.
वे तीन सभाओं को संबोधित करेंगे. बता दें कि कोडरमा की पहली सभा में वह भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव के पक्ष में वोट मांगेंगे. दूसरी जनसभा बड़कागांव में है जहां वे रोशन लाल चौधरी को के लिए दोपहर 12.55 मिनट पर सभा करेंगे.
जनसभा जमशेदपुर में होगी. यहा योगी भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा दास साहू, सरयू राय, मीरा मुंडा और रामचंद्र सहिस के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील करेंगे. जिसके बाद योगी आदित्यनाथ साढे चार बजे वापस लखनऊ लौट जाएंगे.
गौरतलब है कि पीएम मोदी सोमवार को झारखँड दौरे पर आये थे. यहां उन्होंने दो चुनावी रैली को संबोधित किया था. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी झारखँड आकर तीन सभाओं को संबोधित कर चुके है.