khan sir

अवध ओझा के बाद अब खान सर की होगी राजनीति में एंट्री ?

|

Share:


झारखंड में चुनाव के बाद अब देश के कई अन्य राज्यों में 2025 में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. जिसमें मुख्य राज्य दिल्ली और बिहार हैं. दिल्ली में साल के शुरुआत में ही चुनाव होंगे वहीं बिहार में साल के अंत में चुनाव होने वाले हैं. दिल्ली चुनाव से पहले अवध ओझा सर ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया तो वहीं अब बिहार चुनाव से पहले बिहार खान सर के भी राजनीति में एंट्री को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. लेकिन खान सर ने इन बातों का खुद जवाब देकर मामला साफ कर दिया है.

सीएम नीतीश से हुई मुलाकात 

पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद कयास लगाये जाने लगे कि क्या खान सर अब राजनीति में आने वाले हैं. अगर वह राजनीति में आते हैं तो किस पार्टी में शामिल होंगे और कहां से चुनाव लड़ेंगे.

खान सर ने क्या कहा- 

खान सर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरा मानना है कि पढ़े लिखे लोगों को राजनीति में आना चाहिए. इस दौरान उन्होंने टीचर से नेता बने अवध ओझा के बारे में कहा कि अवध ओझा सीनियर टीचर हैं, अब वो राजनीति में गए हैं. मेरा मानना है कि पढ़े लिखे लोगों को राजनीति में आना चाहिए, लेकिन जहां तक मेरा सवाल है, मुझे बच्चों को पढ़ाने से फुर्सत नहीं है. मैं साफ कर देता हूं कि 2025 में होने वाले चुनाव में दिलचस्पी नहीं है. हालांकि, सभी राजनीतिक दलों को अब अपने घोषणापत्र में विद्यार्थियों की बात रखनी पड़ेगी. एग्जाम का कैलेंडर कब निकलेगा? प्री और मेन्स एग्जाम के बीच कितने दिन का अंतर होगा?

 

Tags:

Latest Updates