देशभर में त्योहारों के सीजन शुरू हो गए हैं और इसी के साथ लोगों का भी आवागमन बढ़ गया है. लोग त्योहारों में एक जगह से दूसकी जगह की यात्रा कर रहे हैं. इसी बीच रेल यात्रियों के लिए एक मायूस करने वाली खबर भी सामने आई है. रेलवे ने दुर्गा पूजा के दौरान कई ट्रेनों का रुट बदल दिया है. इसमें झारखंड से चलने वाली 4 ट्रेनें भी शामिल हैं.
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि वाराणसी के यार्ड में ट्रेनों की भारी भीड़ को देखते हुए कुछ ट्रेनों का परिचालन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन तक सीमित कर दिया गया है. इससे झारखंड से होकर चलने वाली बरकाकाना-वाराणसी पैसेंजर स्पेशल व यहां से गुजरने वाली आसनसोल-वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन सहित 8 ट्रेन ट्रेनों का परिचालन प्रभवित हो रहा है.
-बरकाकाना से खुलने वाली गाड़ी सं. 03359 बरकाकाना-वाराणसी पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. पर.
-वाराणसी से खुलने वाली गाड़ी सं. 03360 वाराणसी-बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. से.
-आसनसोल से खुलने वाली गाड़ी सं. 13553 आसनसोल-वाराणसी एक्सप्रेस का आंशिक समापन पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. पर.
-वाराणसी से खुलने वाली गाड़ी सं. 13554 वाराणसी-आसनसोल एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. से.
-बनारस से खुलने वाली गाड़ी सं. 03289 बनारस-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. से.
-पटना जं. से खुलने वाली गाड़ी सं. 03298 पटना-बनारस मेमू पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. पर.