बंधु तिर्की ने रघुवर दास को राज्यपाल बनाए जाने पर कसा तंज, कहा…

,

Share:

बीते कल झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को ओडिशा का राज्यपाल बनाया गया.जिसके बाद झारखंड में अन्य पार्टियां भाजपा पर लगातार तंज कस रही है. रघुवर दास को राज्यपाल बनाए जाने के बाद झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. बंधु तिर्की ने कहा कि बीजेपी ने रघुवर दास को भरी जवानी में आडवाणी बना दिया. बंधु तिर्की ये बात गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करके हुए कही.

बंधु तिर्की ने प्रेस वार्ता में यह भी कह दिया कि मैं रघुवर दास को क्यों बधाई दूं? उन्होंने मुझे 3 बार जेल भिजवाया. मुझे सजा दिलाई. उस आदमी को मैं बधाई नहीं दूंगा. मेरे लिए तो अच्छा हुआ. बंधु तिर्की ने कहा कि उनके लिए झारखंड में कुछ नहीं बचा था इसलिए, उनको शिफ्ट कर दिया गया.

अब रघुवर दास के ओडिशा के राज्यपाल बनने पर झारखंड की राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेज है कि अब रघुवर दास झारखंड की राजनीति से दूर हो जाएंगे. बहरहाल ये तो समय आने पर हा पता चल पाएगा.

 

Tags:

Latest Updates