झारखंड में भाजपा-झामुमो में फिर से छिड़ी जुबानी जंग, जानें क्या है मामला

|

Share:


झारखंड में जेएमएम और भाजपा के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. लगातार दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाती नजर आ रही हैं. बीते मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ सैयद जफर इस्लाम ने रांची में प्रेस कांफ्रेंस कर झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर खूब निशाना साधा. जफर इस्लाम ने हेमंत सोरेन सरकार पर 77 हजार करोड़ रुपये के घोटाला का आरोप लगाया था.

जफर इस्लाम के इस आरोप का जवाब झारखंड मुक्ति मोर्चा ने दिया. कल 27 सितंबर को झामुमो के महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य ने प्रेस को संबोधित करते हुए भाजपा पर हमला बोला. सुप्रीयो ने कहा कि जिन जिन घोटालों का जिक्र जफर इस्लाम ने किया है, वो सब बीजेपी सरकार के कार्यकाल के समय के हैं.

झारखंड में अर्जुन मुंडा के कार्यकाल के समय मनरेगा घोटाला हुआ. वहीं भाजपा के रघुवर दास सरकार के समय राज्य में कंबल घोटाला और टॉफी घोटाला भी हुआ. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के समय माइंस घोटाला भी हुआ. जिसमें बहुत सी चीजें अभी सामने आना बाकी है. उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने जिन जिन अधिकारियों का नाम लिया वे सभी पहले अर्जुन मुंडा के समय में, फिर रघुवर दास के समय में महत्वपूर्ण पदों पर थे यह एक तथ्य है.

सुप्रीयो भट्टाचार्य ने भाजपा पर यह तक आरोप लगाया कि अब भाजपा का मुख्यालय ही तय करता है कि केंद्रीय जांच एजेंसियों को क्या करना है. सुप्रीयो ने कहा कि जिस तरह से भाजपा के प्रवक्ता अब आईएएस अधिकारियों का नाम लेने लगे हैं, उससे साफ है कि भाजपा केंद्रीय एजेंसियों को टास्क दे रही है कि किस नेता, किस जनप्रतिनिधि और किस ब्यूरोक्रेट्स पर कार्रवाई करनी है. उन्होंने पूछा कि क्या भाजपा मुख्यालय अब केंद्रीय इंवेस्टिगेटिव एजेंसियों को टास्क देगी? नाम लेकर अधिकारियों के बारे में कहा जा रहा है.

जेएमएम नेता ने भाजपा प्रवक्ता जफर इस्लाम की तुलना मीर जाफर से करते हुए कहा कि अगर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पास सीएम सोरेन के खिलाफ इतना फैक्ट एंड फिगर है तो वह अदालत जाकर पीआईएल क्यों नहीं करते हैं.
भाजपा के नेता नया-नया खेल इसलिए खेल रहे हैं ताकि राज्य के लोकप्रिय और आदिवासी-मूलवासी, पिछड़े, अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं में बाधा डाली जा सके.

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा के कार्यालय में बैठकर हेमंत सोरेन पर आरोप लगाने से अच्छा है कि जनता के बीच जाकर ये बातें कहें. राज्य की जनता उन्हें खदेड़ देगी. भारतीय जनता पार्टी के नेता गांव गांव जाकर देखें कि हेमंत सोरेन और उनकी सरकार की क्या लोकप्रियता जनता में है. साथ ही सुप्रीयो ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा को लेकर कहा कि भाजपा के नेता को संकल्प यात्रा में समर्थक भी नहीं मिल रहा है.

वहीं जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने भी भाजपा प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम के बयान पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया कि-नागपुर RSS की हेड क्वार्टर से फर्जी आंकड़ा लाकर भाजपा हमारे डायनेमिक सीएम हेमंत सोरेन जी को बदनाम कर रही है. भाजपा प्रवक्ता दिल्ली देखिए झारखंड नहीं, जफर साहब ने जो आंकड़ा पेश किया वह महज एक तमाशा एवं हास्यास्पद है. 77 हजार करोड़ घोटाला की बात कर रहे है सच तो यह है की उतना झारखण्ड का बजट भी नहीं है. जफ़र साहब बाते बड़ी नहीं बल्कि दिल बड़ा रेखिये,सोच बदलिए. -2024 में झारखंड से भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा. भाजपा में पिछले दरवाजे से गए बाबूलाल मरांडी मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. उनका सपना चकनाचूर हो जाएगा.

फिलहाल ये सिलसिला थमने वाला नहीं है. आगामी चुनावों को लेकर इस जंग की और बढ़ने की संभावना है. न सिर्फ झामुमो भाजपा बल्कि अन्य पार्टियों के बीच भी इस तरह की गतिविधियां देखने को मिल सकती है.

Tags:

Latest Updates