RJD सुप्रीमो लालू यादव पहुंचे सीएम आवास, नीतीश कुमार से की मुलाकात, जानिए पूरी राजनीति

Share:

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू यादव आज यानी 28 सिंतबर को सीएम नीतीश कुमार के आवास पहुंचे. इस दौरान दोनों नेताओं की मुलाकात हुई. हालांकि, लालू यादव किस वजह से नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे थे इसकी वजह साफ नहीं हो पाई है. लेकिन प्रदेश के दो सबसे कद्दावर नेताओं की इस मुलाकात से बिहार की राजनीति गर्म हो गई है.

मुलाकात की वजह साफ नहीं

लालू यादव, सीएम आवास नीतीश कुमार से मुलाकात करने क्यों पहुंचे थे. इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है कि आखिर लालू यादव किस वजह से नीतीश कुमार से मुलाकात करने सीएम आवास पहुंचे थे.

 

कुछ दिन पहले नीतीश भी पहुंचे थे राबड़ी आवास    

बता दें कि लालू यादव के सीएम आवास आने के कुछ दिन पहले नीतीश कुमार भी राबड़ी आवास गए थे. जहां सीएम की मुलाकात तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी से हुई थी. सीएम जब राबड़ी आवास पहुंचे थे तब लालू यादव वहां मौजूद नहीं थे.

Tags:

Latest Updates