Ind vs Aus : ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, भारतीय टीम में हुआ ये बदलाव

|

Share:


India vs Australia, 2nd ODI Match : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दूसरा वनडे मुकाबला होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में खेला जाएगा. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर, पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. वहीं, टॉस के बाद जब टीम का ऐलान हुआ तब भारतीय कप्तान केएल राहुल की ओर से कहा गया कि उनके टीम में एक बदलाव किया गया है.

जसप्रीत बुमराह को मिला आराम

टॉस के बाद भारतीय कप्तान केएल राहुल ने कहा कि वो भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. उन्होंने कहा कि मैदान बड़ी है ऐसे में हर टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है. उन्होंने टीम के बारे में बताते हुए कहा कि टीम में एक बदलाव किया गया है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है और उनके जगह पर प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

स्मिथ करेंगे ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए आज की मैच में स्टीव स्मिथ कप्तानी करते दिखेंगे. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि पैट कमिंस को चोट लगी है या उन्हें आराम दिया गया है.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा

ऑस्ट्रेलिया :  डेविड वार्नर, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, स्पेंसर जॉनसन

Tags:

Latest Updates