पलामू में यूट्यूबर, पत्रकार बन गए थे थाना में जब्त गाड़ी छुड़ाने, हंगामा के बाद खुद हो गए गिरफ्तार

|

Share:


झारखंड के पलामू जिले से अनोखा मामला सामने आया है. दरअसल, पलामू के विश्रामपुर थाने में पांच यूट्यूबर खुद को पत्रकार बताकर पुलिस द्वारा जब्त मोटरसाइकिल छुड़ाने थाना पहुंचे थे. पुलिस ने जब मोटरसाइकिल छोड़ने से इनकार  किया तब सभी हंगामा करने लगे और खुद  को पत्रकार बताते हुए पुलिस पर मोटरसाइकिल छोड़ने का दबाव देने लगे. थाना में उन्होंने हंगामा भी किया.

इसलिए थाना पहुंचे थे यूट्यूबर

हंगामा कर रहे छह यूट्यूबर में से पांच को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं, एक फरार होने में कामयाब रहा. वहीं, इस मामले पर विश्रामपुर के एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीते शुक्रवार, विश्रामपुर में एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. उसी क्रम में दर्जनों गाड़ियां पकड़े गए, जिसके बाद गाड़ियों को जब्त कर थाना लाया गया.

यूट्यूबर खुद को बता रहे थें पत्रकार

जब्त गाड़ियों को थाना लाया गया, जिसके बाद कुछ लोग थाना पहुंचे और गाड़ियों को बिना फाइन और कागजात दिखाए ले जाने की बात करने लगे. जिस पर पुलिस ने उन्हें कागजात दिखाने को कहा तब यूट्यूबर खुद को पत्रकार बताते हुए पुलिस पर दबाव बनाने लगे और  पुलिस पर भड़क गए. जिसके बाद वो हंगामा करने लगे तब जाकर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया और केस दर्ज कर ली.

सरकारी काम में बाधा डालने का लगा आरोप

गिरफ्तार युवकों के मामले में थाना प्रभारी शशिरंजन ने बताया कि कुछ युवक पत्रकार बनकर थाना पंहुचे थे. उस वक्त मैं मलखाना में प्रभार ले रहा था. युवक मलखाना में पहुंच गए और वहां भी हंगामा करने लगे. जिसके बाद उनपर सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में केस दर्ज किया गया और जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

Tags:

Latest Updates