Ind vs SL Final : खिताबी भिड़ंत के लिए आज आमने-सामने होंगे भारत-श्रीलंका, बारिश हुआ तो कौन जीतेगा कप?

,

Share:

Asia Cup 2023 Final : 30 अगस्त को शुरू हुआ एशिया कप का मुकाबला अब अपने अंतिम और खिताबी मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है. खिताबी मुकाबला श्रीलंका के आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. वहीं, खिताबी भिड़ंत में श्रीलंका और भारतीय टीम आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमें फाइनल मुकाबले के लिए बिल्कुल तैयार है. ऐसे में अगर आज के मुकाबले के बीच बारिश होती है तो फिर क्या होगा?

रिजर्व डे में खेला जाएगा मुकाबला

17 सितंबर को दोपहर तीन बजे से फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. लेकिन जिस तरह से एशिया कप के शुरुआती मुकाबलों में बारिश ने मैच में खलल डाली है, उससे फैंस काफी चिंतित हैं. ऐसे में उनके लिए ये जानना बेहद जरूरी है  कि अगर फाइनल मुकाबले के दिन बारिश होती है तो फिर क्या होगा. दरअसल, एसीसी (Asian Cricket Council) ने भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए सुपर-4 के मुकाबले और फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा है. ऐसे में अगर आज बारिश की वजह से मुकाबला नहीं हो पाता है तो इसे रिजर्व डे यानी 18 सितंबर को खेला जाएगा.

बारिश की कितनी संभावना  

फाइनल मुकाबला आज यानी 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा. ऐसे में आज और कल यानी 18 सितंबर को यहां का मौसम कैसा रहेगा यह जानना बेहद जरूरी है. ऐसे में Accuweather की रिपोर्ट के अनुसार 17 सितंबर को बारिश की संभावना 90 प्रतिशत तक है. वहीं, रिजर्व डे यानी 18 सितंबर को भी बारिश की संभावना 69 प्रतिशत तक है. ऐसे में फैंस के लिए यह चिंता का विषय है. खैर, आपको बता दें कि एशिया कप के कई मैच खराब मौसम होने के बावजूद पूरे खेले गए हैं.

भारत और श्रीलंका दोनों की टीमें :

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, वॉशिंगटन सुंदर, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा

श्रीलंका :  कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसांका, कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, डुनिथ वेलालेज, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना, सहान अराचिगे, दुशान हेमंथा, कासुन राजिथा, बिनुरा फर्नांडो, दिमुथ करुणारत्ने

Tags:

Latest Updates