सफल प्रकाशन की पुस्तक “Exam क्रांति संपूर्ण झारखंड” का आज यानी 10 सितंबर को विमोचन हुआ. इस पुस्तक का विमोचन रांची के विधायक और झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सी पी सिंह के द्वारा किया गया.
आपको बता दें कि “एग्जाम क्रांति संपूर्ण झारखंड” पुस्तक झारखंड पर लिखी गई अबतक की पुस्तकों से कई मायनों में काफी अलग और खास है. इस पुस्तक में झारखंड से जुड़े बहुत सारे अनछुए पहलुओं को भी शामिल किया गया है.
वहीं, पुस्तक को सरल, सटीक, सारगर्भित और रोचक बनाने के लिए अनेक प्रयोग किए गए हैं. इस अवसर पर विशेष रूप से रांची से आए प्रतियोगिता परीक्षाओं के विशेषज्ञ ने कहा कि यह पुस्तक JPSC/JSSC के छात्रों की आवश्यकता के पूर्णतः अनुरूप है और झारखंड से संबंधित शायद ही कोई बिषय या क्षेत्र है जो इसमें ना हो. हर विषय-क्षेत्र की सूचनाओं को गहराई तक जाकर पूरी प्रामाणिकता के साथ प्रस्तुत किया गया है.
वहीं, सफल प्रकाशन के निदेशक जितेंद्र सिंह ने पुस्तक को हर क्षेत्र के विशिष्ठ लोगों से मिल रहे सराहना और सहयोग के लिए उनके प्रति आभार प्रकट किया है. इस समारोह में सफल परिवार के सदस्यों सहित अनेक कोचिंग संस्थानों के शिक्षक और गणमान्य लोग उपस्थित थे.