झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी फिलहाल संकल्प यात्रा के चौथे चरण में व्यस्त हैं. अपने संकल्प यात्रा के दौरान बाबूलाल मरांडी हमेशा हेमंत सोरेन सरकार पर प्रहार करते नजर आते हैं. इसी कड़ी में बाबूलाल ने हेमंत सोरेन को ‘घोषणावीर’ घोषित करार किया है.
हेमंत सोरेन की सरकार सिर्फ बड़े-बड़े घोषणाएं करती रही : बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी ने लिखा “हेमंत सोरेन की सरकार पिछले पौने 4 साल से सिर्फ बड़े-बड़े घोषणाएं करती रही है. इन्होंने चुनावी घोषणा पत्र में ही नहीं बल्कि विधानसभा में भी युवाओं को रोजगार देने, कानून व्यवस्था सुधारने सहित विकास कार्यों के कई दावे किए लेकिन किसी भी बातों का अनुपालन नहीं किया. ‘घोषणावीर’ हेमंत सोरेन ने झारखंड की जनता को दिग्भ्रमित कर सत्ता हासिल की. लोगों का जीवन दूभर करने वाली इस सरकार को झारखंड से उखाड़ फेंकना है और यहां फिर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा की ‘सुशासन’ वाली सरकार बनानी है.
गरीब आदिवासियों की ज़मीन हड़पने के जुर्म में जेल जाना तय : बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल ने एक और ट्वीट में लिखा “हेमंत सोरेन को देर से ही सही लेकिन अब समझ में आ गया है कि गरीब आदिवासियों की ज़मीन हड़पने के जुर्म में अब उनका जेल जाना तय है. इसलिए डर के मारे ईडी के बुलावे पर नहीं जा रहे, न्यायालय से जेल जाने से बचाने की विनती कर रहे हैं. अब तो अपने भाषणों में भी लोगों के सामने क़बूल कर रहे हैं कि वे जेल जाने वाले हैं. दरअसल, ग़लत करने वाले को पता होता है कि उसका अपराध कितना गंभीर है और उसको उसके किए की सजा देर-सबेर मिलनी ही है. हेमंत जी, आपको विपक्ष या कोई और जेल क्यों और काहे भेजेगा? आप जेल जायेंगे अपने किए कर्म के कारण. अपने ग़लत कार्यों का फल भोगने के लिए, खुद के किए पापों का प्रायश्चित करने के लिए ही आपको सजा मिलेगी. क्योंकि भगवान और न्याय के घर देर ज़रूर है अंधेर नहीं, बहुत हो गया. अब देर मत कीजिए. बेहतर होगा ईडी के सामने जाईए, अपनी गलती क़बूल कर सबकुछ सच-सच बता दीजिए और वादा माफ़ गवाह बनने की गुहार लगाईए. हो सकता है कुछ राहत मिल जाय? आगे आपकी मर्ज़ी.