हेमंत सोरेन को जब पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन से मिलवाया

,

Share:

नई दिल्ली में जी-20 का आयोजन 9 और 10 सितंबर को हुआ. इस समिट में भाग लेने के लिए कई देशों के राष्ट्रध्यक्ष भारत पहुंचे थे. ऐसे में उनके सम्मान के लिए भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को रात्रि भोज का आयोजन किया था. इस आयोजन में विदेशी मेहमानों के अलावा भारत के प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को भी न्योता भेजा गया था.

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे थे दिल्ली

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से न्योता मिलने के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी रात्रिभोज में शिरकत करने पहुंचे थे. हेमंत सोरेन के अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पहुंची थी. तीनों नेताओं की एकसाथ फोटो भी सोशल मीडिया पर खुब वायरल हुई. वहीं, एक और तस्वीर खुब वायरल हो रही है, जिसमें हेमंत सोरेन, अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं.

मोदी ने हेमंत सोरेन को बाइडेन से मिलवाया

बता दें कि रात्रिभोज में पीएम मोदी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और झारखंड के सीएम हेमंत को अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन से मिलवाया. इस दौरान बाइडेन नीतीश कुमार और हेमंत सोरेन से बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, उस तस्वीर को सीएम हेमंत सोरेन ने खुद ट्वीट कर शेयर किया है.

गिरिराज सिंह और मनोहर खट्टर से भी हुई मुलाकात 

वहीं, रात्रिभोज के दौरान सीएम हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से भी बातचीत और मुलाकात करते नजर आए. इस दौरान उनके टेबल पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहें. दोनों के बीच बातचीत भी हुई.

 

 

Tags:

Latest Updates