तेजस्वी यादव ने कहा- भाजपा में जाओ, दाग हटवाओ…

|

Share:


अगले साल यानी 2024 में देशभर में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं.इन आगामी चुनावों को लेकर पक्ष-विपक्ष में बहस शुरु हो गई है.इसी बीच बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयान जारी कर हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा कि भाजपा में जाओ, दाग हटवाओ.

तेजस्वी ने नरेंद्र मोदी पर ही निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री इन्हीं अजीत पवार के बारे में बोलते थे कि एनसीपी यानि नेचुरली करप्ट पार्टी के अजीत पवार ने 70,000 करोड़ का घोटाला किया है, आज पीएम उन्हीं के साथ सरकार में है और ईडी के केस से उनका नाम भी हटवा दिया. यही नरेंद्र मोदी की असलियत है.

वन नेशन वन इलेक्शन पर तेजस्वी यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी देश को बर्बाद कर रही है. भाजपा चाहती है कि पूरे देश में कब्जा कर लें. बीजेपी अभी कह रही हा वन नेशन वन इलेक्शन, बाद में कहेगी कि वन नेशन वन पार्टी, बाद में कहेंगे वन नेशन वन रिलिजन, यह बातें तानाशाही प्रवृति दिखाती है.

 

 

Tags:

Latest Updates