हेमंत कैबिनेट के नये मंत्रियों को देख गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे गदगद हैं.
आज ही हेमंत सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हुआ है. 11 नये मंत्रियों ने शपथ ली. मंत्रिमंडल विस्तार पर टिप्पणी करते हुये सांसद निशिकांत दुबे काफी खुश नजर आये.
उनकी खुशी की वजह यह है कि हेमंत मंत्रिमंडल में शामिल हुये 11 मंत्रियों में से 5 संताल परगना से हैं. इनमें से 3 मंत्री तो गोड्डा संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीटों से जीतकर विधायक बने हैं.
दरअसल हेमंत कैबिनेट में शामिल मंत्री दीपिका पांडेय सिंह महागामा से चुनकर आई हैं.
संजय प्रसाद यादव गोड्डा से चुनाव जीते हैं वहीं हफीजुल हसन अंसारी मधुपुर से दूसरी बार निर्वाचित हुये हैं.
जामताड़ा से चुनाव जीते इरफान अंसारी दूसरी बार मंत्री बने हैं.
संताल से खुद हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने हैं. वह बरहेट विधानसभा से लगातार तीसरी बार चुनाव जीते हैं. निशिकांत दुबे ने इसी पर प्रसन्नता जाहिर की है.
निशिकांत दुबे ने इन मंत्रियों पर खुशी जाहिर की
“गौरतलब है कि इरफान अंसारी, हफीजुल हसन अंसारी और दीपिका पांडेय सिंह ने दूसरी बार मंत्रिपद की शपथ ली है. हालांकि, इरफान अंसारी और दीपिका पांडेय सिंह को पिछली कैबिनेट में महज 3 माह का ही कार्यकाल मिल सका था. निशिकांत दुबे ने अपने ऑफिशिलय ट्विटर पर लिखा कि झारखंड़ सरकार के 12 मंत्रियों में 5 मेरे लोकसभा या मेरे जिले से हैं. मुख्यमंत्री जी, दीपिका जी, संजय यादव जी, हफीजुल जी और इरफान अंसारी जी. मेरा गोड्डा कितना महत्वपूर्ण है. सभी को बधाई”.
झामुमो, कांग्रेस और आरजेडी कोटे से कौन बने मंत्री
हेमंत कैबिनेट में शपथ लेने वाले नये मंत्रियों में झामुमो के 6, कांग्रेस के 4 और आरजेडी के 1 विधायक हैं.
कांग्रेस से दीपक बिरुआ, रामदास सोरेन, चमरा लिंडा, योगेंद्र प्रसाद, हफीजुल हसन अंसारी और सुदिव्य कुमार सोनू हैं वहीं कांग्रेस कोटे से दीपिका पांडेय सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की, इरफान अंसारी और राधाकृष्ण किशोर शामिल हैं.
आरजेडी कोटे से संजय प्रसाद यादव ने मंत्रिपद की शपथ ली.