झारखंड में महज 10 से 12 दिनों में चुनाव शुरु होने वाले हैं .राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है. नामांकन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. लेकिन स्क्रूटनी के दौरान अब प्रत्याशियों के नामांकन पत्र में की गई गलतियों को देखा जा रहा है. इसी दौरान अब झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के भी नामांकन पत्र में उनके उम्र को लेकर विवाद शुरु हो गया है.बताया गया कि सीएम हेमंत सोरेन की उम्र 5 साल में 7 वर्ष तक बढ़ गई है. हालांकि सीएम हेमंत ही नहीं बल्कि उनके एक विधायक मंगल कालिंदी की उम्र को भी लेकर विवाद चल रहा है. उनकी भी उम्र 5 साल में 9 साल तक की बढ़ोत्तरी हुई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से विधानसभा चुनाव के दौरान साल 2019 में उनके नामांकन पत्र में उनकी उम्र 42 साल बताई गई थी लेकिन इस साल नामांकन पत्र में उनकी उम्र 49 साल बताई गई यानी महज 5 सालों में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 5 नहीं 7 साल बढ़ गए.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट विधानसभा सीट से लगातार दो बार से चुनाव जीतते आ रहे हैं. वहीं तीसरी बार उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उम्र को लेकर बरहेट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गमालियल हेम्ब्रम ने इसकी शिकायत निर्वाची पदाधिकारी से की है. बीजेपी ने सीएम हेमंत सोरेन के नामांकन पर भी सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं.
अब उनकी उम्र को लेकर झारखंड में नया सियासी बवाल खड़ा हो गया है. वहीं अगर निर्वाचन आयोग के साइट पर अपलोड किए गए प्रत्याशियों की एफिडेविट को देखा जाए तो हेमंत सोरेन की ओर से दायर एफिडेविट फॉर्म 26 (पार्ट -A ) में साफ-साफ लिखा गया है .
2019 में हेमंत सोरेन की एफीडेफिट में लिखा था- हेमंत सोरेन पिता शिबू सोरेन उम्र 42 वर्ष और उन्होंने अपना पता हरमू हाउसिंग कॉलोनी, बी-टाइप ,थाना अरगोंड़ा ,जिला रांची, उन्होंने खुद को झारखंड मुक्ति मोर्चा का कैंडिडेट बताया है. उनका यह एफिडेविट 2 दिसंबर 2019 की तारीख में दर्ज है और वर्तमान में यानी 2024 में 24 अक्टूबर 2024 तारीख को अपलोडेड एफिडेविट में हेमंत सोरेन, पिता शिबू सोरेन, उम्र 49 वर्ष, पता – हरमू हाउसिंग कॉलोनी, बी टाइप , थाना अरगोड़ा , जिला रांची ( झारखंड) दर्ज है.
भाजपा के बार बार सवाल उठाए जाने पर कल्पना सोरेन ने जवाब देते हुए कहा है कि इसे जबरन का मुद्दा बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अच्छा क्या उम्र इतना बड़ा मुद्दा हो गया है. उसमें तकनीकी रूप से क्या टर्म का इस्तेमाल किया जाता है . उसमें मेरा बोलना गलत होगा लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि भाजपा वाले इतना डर गए हैं हेमंत जी के अलावे कुछ मुद्दा नहीं मिल रहा है. उनका डर बता रहा है कि आप लोग हेमंत सोरेन ने कुछ ज्यादा ही डर गए हैं.
हालांकि अब चुनाव आयोग हेमंत सोरेन और मंगल कालिंदी के बढ़े उम्र के मामले में क्या एक्शन लेती है ये समय आने पर ही पता चलेगा.