झारखंड में बारिश के बीच दुर्गा पूजा मनेगा. 3 से 7 अक्टूबर के बीच प्रदेश में जमकर बारिश होगी.
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव की वजह से बने लो प्रेशर की वजह से मौसम में बदलाव आयेगा.
रांची मौसम विज्ञान विभाग ने बताया है कि 3 से 7 अक्टूबर के बीच पूरे राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. गौरतलब है कि 3 अक्टूबर से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है.
दशहरा में झारखंड में बारिश का पूर्वानुमान
12 अक्टूबर को विजयादशमी है.
गौरतलब है कि बारिश होने की वजह से पूजा समितियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा क्योंकि अभी पंडाल और मूर्तियां तैयार करना है.
बारिश होने से काम में रुकावट आयेगी.
झारखंड में सितंबर में जमकर बारिश हुई है
बता दें कि शुरुआत में धीमी रफ्तार से झारखंड में प्रवेश करने वाला मानसून अब रफ्तार पकड़ चुका है.
पूरे राज्य में अच्छी बारिश हुई है. अच्छी बारिश होने से धान की फसल इस बार अच्छी हुई है.
गौरतलब है कि झारखंड पिछले 2 साल से सुखाड़ का सामना कर रहा था. राज्य के अधिकांश जिलों में धान की खेती नहीं हो पाई थी लेकिन इस बार अच्छी फसल लगी है.
झारखंड में अच्छी बारिश होने से खेती में फायदा
गौरतलब है कि जुन, जुलाई और अगस्त में झारखंड में मानसून की बारिश औसत से कम हुई थी.
हालांकि सितंबर ने सारी कमी पूरी कर दी. सितंबर में अधिकांश समय खूब बारिश हुई.
साहिबगंज में तो गंगा नदी उफान पर है और तटवर्ती गांव बाढ़ की चपेट में हैं.