क्या झारखंड में बगावत करने के मूड में हैं चिराग पासवान, क्या झआरखंड में भाजपा को झटका देने की तैयारी में है लोजपा, क्या एनडीए गठबंधन में चिराग को मिल पाएगा मौका.
झारखंड की राजनीतिक फिजा में चुनावी रंग घुल रहा है. राजनीतिक दलों के बीच सरगर्मी बढ़ी हुई है. सीट बंटवारे पर भी माथापच्ची शुरू हो गयी है. मजबूत पकड़ का दावा किया जा रहा है. सभाओं के जरिये भीड़ बटोरकर उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश हो रही है. इसी क्रम में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज धनबाद पहुंचे.
धनबाद में आयोजित जन आक्रोश रैली में उन्होंने शिरकत की. झारखंड दौरे पर आये चिराग पासवान पूरे लय में दिखे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि झारखंड में हमारा संगठन काफी मजबूत है. झारखंड के सभी जिलों में पार्टी की पकड़ है. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास एनडीए गठबंधन के साथ है. चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ेगी। झारखंड विधानसभा गठबंधन में या अकेले चुनाव लड़ने सहित सभी विकल्पों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है।
गठबंधन में सीट शेयरिंग के सवाल का भी उन्होंने कहा कि फैसला बीजेपी और झारखंड लोजपा रामविलास की बैठक में होगा. बैठक के बाद सीट शेयरिंग का फार्मूला सामने आ जायेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा होने के बाद स्थिति साफ होने की उम्मीद है. पासवान ने कहा कि झारखंड में लोजपा का मजबूत जनाधार है। जब मेरा जन्म हुआ, तब झारखंड एकीकृत बिहार का हिस्सा था। यह मेरे पिता की कर्मभूमि रहा है। पार्टी ने राज्य में मजबूत जनाधार बनाया है। ऐसे में यह निर्णय लिया गया है कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी।
हालांकि बीते दिनों झारखंड भाजपा के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने यह कहा था कि ‘‘भाजपा, आजसू और जदयू के साथ मिलकर झारखंड चुनाव में लड़ेगी। सहयोगियों के साथ 99 प्रतिशत सीट पर सहमति बन गई है। बाकी की एक या दो सीट के लिए बातचीत जारी है और इन पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा। हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि इस संबंध में औपचारिक घोषणा ‘पितृ पक्ष’ के बाद की जाएगी जो दो अक्टूबर को समाप्त हो रहा है। झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव इस साल के अंत में प्रस्तावित है।
चिराग पासवान ने यह बयान ऐसे समय दिया है जब एक दिन पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने घोषणा की थी कि बीजेपी झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव एनडीए के घटक दलों आजसू र् और जेडीयू के साथ मिलकर लड़ेगी। हालांकि लोजपा (रामविलास) केंद्र में एनडीए सरकार का हिस्सा है।
अब चिराग पासवान की पार्टी को झारखंड में एनडीए के तहत चुनाव लड़ने का मौका मिल पाएगा या चिराग की पार्टी अकेले ही चुनावी मैदान में होगी ये तो समय आने पर ही पता चल पाएगा.