Ranchi : राजधानी रांची के चुटिया पुलिस ने मोबाइल छिनतई गिरोह का भांडफोड़ किया. पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन सभी अपराधियों के पास से पुलसि को 18 मोबाइल बरामद हुआ है.
बता दें कि इस गिरोह द्वारा शहर के कई इलाकों में मोबाइल छिनतई की घटना को अंजाम दिया जा चुका है.
गिरफ्तार अपराधियों में अभय सिंह, राजा सिंह और अभिषेक पाठक उर्फ रावण शामिल है. ये गिरोह अक्सर महिलाओं और लड़कियों को ही निशाना बनाता था. गिरोह में शामिल सभी युवक शौक पूरा करने को लेकर छिनतई की घटना को अंजाम देते थे.