Barkatha में भाजपा किसे बनाएगी अपना उम्मीदवार, Amit Yadav और Kumkum Devi ने पेश कर दी है दावेदारी!

|

Share:


झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है. इसी के मद्देनजर हम आपके साथ राज्य के सभी 81 विधानसभा सीटों का समीकरण एक-एक कर साझा कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज हम बात करेंगे हजारीबाग जिले की बरकट्टा विधानसभा सीट की.

बरकट्टा में वर्तमान में अमित यादव विधायक है. अमित यादव 2019 में निर्दलीय चुनाव लड़े और जीते. हालांकि कुछ समय पहले अमित यादव भाजपा का दामन थाम चुके है. और अब ये भी चर्चा तेज है कि इस बार भाजपा अणित यादव को टिकट दे सकती है. हालांकि रिपोर्ट्स का ये भी कहना है कि अमित यादव चुनावी मैदान में जरुर होंगे चाहे उन्हें टिकट मिले या न मिले.

बरकट्टा में भाजपा की तरफ टिकट की दावेदारी जिला परिषद सदस्य कुमकुम देवी भी कर रही हैं. कुमकुम भाजपा प्रदेश ओबीसी मोर्चा की प्रदेश मंत्री भी हैं. वो 2024 में चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं.
इस बार बरकट्टा में इंडिया एलांयस की तरफ से झामुमो के उम्मीदवार पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव होंगे इसकी प्रबल संभावना है.

बरकट्ठा में बीजेपी कार्यकर्ताओं की रायशुमारी बैठक में अमित यादव के पार्टी में वापसी का फैसला लिया गया। स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अमित यादव पर विश्वास व्यक्त करते हुए उनसे पार्टी में वापस शामिल होने की अपील की गई थी। जिसके तहत 14 सितंबर को रांची में आयोजित एक समारोह में अमित यादव फिर से बीजेपी में शामिल हो गए। अब यह तय माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में अमित यादव ही बरकट्ठा से बीजेपी उम्मीदवार होंगे.

2024 में हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के बरकट्ठा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मनीष जायसवाल को बड़ी बढ़त मिली.

बरकट्टा विधानसभआ सीट के इतिहास पर नजर डालें तो
2005 में यहां से भाजपा की टिकट से चित्तरंजन यादव जीते. उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी दिगंबर कुमार मेहता को हराया था.

2009 में भाजपा की टिकट से अमित यादव जीते. झारखंड विकास मोर्चा के जानकी प्रसाद यादव दूसरे नंबर पर रहे थे.

2014 के विधानसभा चुनाव में जानकी प्रसाद यादव जेविएम के टिकट से जीते.उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अमित यादव को हराया.

2019 के चुनाव में भाजपा से टिकट नहीं मिलने से नाराज अमित यादव ने पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया था। अमित यादव निर्दलीय चुनाव में उतरे और 72 हजार 572 वोटों से जीते भी. उन्होंने भाजपा के टिकट से चुनाव लड़े जानकी प्रसाद यादव को हराया था. हालांकि अब जानकी प्रसाद यादव ने झारखंड मुक्ति का दामन थाम लिया है.

बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र 1977 में अस्तित्व में आया, इस क्षेत्र में अब तक 10 बार विधानसभा का चुनाव हो चुका है, जिसमें तीन लोग दो-दो बार विधायक बने. 1980 और 2000 में भाकपा के भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने जीत हासिल की.इसके बाद 1990 और 1995 में भाजपा के खगेंद्र यादव ने जीत हासिल की. जबकि 2009 और 2019 में अमित यादव ने जीत हासिल की. पहली बार अमित यादव बीजेपी उम्मीदवार के रूप में चुनाव में विजयी रहे, दूसरी बार निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीत हासिल की.

बरकट्ठा विधानसभा सीट से अब तक तीन बार किसी भी प्रत्याशी ने जीत हासिल नहीं की. वैसे में अमित यादव इस रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे या फिर इंडिया अलायंस के जानकी प्रसाद यादव दो बार चुनाव में जीत हासिल करने का रिकॉर्ड बनाएंगे, इसे लेकर दिलचस्प मुकाबले की तस्वीर बन रही है.

Tags:

Latest Updates