राजधानी रांची के पुराना विधानसभा के पास मैदान में बन रहे राम मंदिर स्वरुप दुर्गा पूजा पंडाल का विवाद अब समाप्त हो गया है. बीते कई दिनों से चल रहे पुलिस-प्रशासन और पूजा समिति के बीच की खींच तान अब खत्म हो गई है. अब सीएम हेमंत सोरेन ने पंडाल निर्माण की इजाजत दे दी है.
बीते कल सीएम हेमंत सोरेन ने अपने आवास में रांची जिला दुर्गा पूजा समिति के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने हामी भरते हुए दुर्गा पूजा को लेकर अपने पूरे सहयोग की बात कही.
रांची जिला दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि पुराना विधानसभा मैदान में पहली बार दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन किया जा रहा है. पूजा पंडाल के लिए एचईसी से भूमि आवंटित कराई गई है. लेकिन जिला प्रशासन से अनुमति नहीं दिए जाने के कारण पूजा के आयोजन में थोड़ी समस्या हो रही है. पूजा समिति ने पुराने विधानसभा मैदान में पूजा और पंडाल बनाने की अनुमति मांगी और आग्रह किया कि पूजा के आयोजन में राज्य सरकार सहयोग करें. इसके बाद सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य सरकार की ओर से दुर्गा पूजा में हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिया.
प्रतिनिधिमंडल से हुई बातचीत के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने साफ शब्दों में कहा कि पूजा आयोजन समितियों को राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन का हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरा सहयोग मिलेगा। मुख्यमंत्री ने पूजा समिति के सदस्यों को दुर्गा पूजा के आयोजन में हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्गा पूजा आयोजन के विभिन्न बिंदुओं को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन एवं पूजा आयोजन समिति के सदस्य बैठक कर एक बेहतर समन्वय तथा तालमेल बनाते हुए शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा संपन्न कराना सुनिश्चित करें.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कभी-कभी जिला प्रशासन एवं पूजा समिति के आपसी समन्वय और तालमेल में कमी के कारण समस्याएं उत्पन्न होती है। पूजा के आयोजन में व्यवस्थाओं का पूरा ख्याल रखा जाना चाहिए।
समिति के सदस्यों ने सीएम हेमंत सोरेन को मां दुर्गा की प्रतिमा और चुनरी भेंट की और सपरिवार उन्हें पूजा पंडालों में मां दुर्गा के दर्शन के लिए आमंत्रित किया.
बता दें राजधानी रांची के जगन्नाथपुर के पुराना विधानसभा के पास मैदान में श्री रामलला के भव्य राम मंदिर का निर्माण करवाया जा रहा था. आयोजकों का कहना था कि रांची समेत राज्य के लोगों को अयोध्या में बने भगवान श्री राम लला के भव्य मंदिर का दर्शन करवाया जाएगा. लेकिन पुलिस प्रशासन ने उसे बनने से रोक दिया था, जिसपर बीजेपी से हटिया के विधायक नवीन जायसवाल सहित भाजपा के नेताओं ने विरोध किया था.
इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया था कि पूजा समिति से बार-बार आग्रह किया जा रहा है कि आप जिला प्रशासन से अनुमति लीजिए, लेकिन पूजा समिति जिला प्रशासन से अनुमति नहीं ले रहे हैं. पुलिस ने कहा है कि यहां पर पहली बार पंडाल का निर्माण किया जा रहा है और इन परिस्थितियों में जिला प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य होता है. पूजा समिति के लोग यदि जिला प्रशासन से अनुमति लेकर काम चालू करते हैं तो पुलिस काम क्यों बंद कराएगी.
रामलला दुर्गा पूजा समिति विवाद मामले को लेकर रविवार को रांची जिला दुर्गा पूजा समिति की एक बैठक प्रधान कार्यालय त्रिकोण हवन कुंड में संपन्न हुई. बैठक में अध्यक्ष विक्की यादव ने कहा कि इस मामले में जारी गतिरोध को जल्द समाप्त करने के लिए रांची जिला दुर्गा पूजा समिति समुचित कदम उठाएगी. समिति जल्द से जल्द इस मामले को लेकर सीएम हेमंत सोरेन से भी मिलने का प्रयास करेगी.
और बीते कल पूजा के आयोजकों ने सीएम सोरेन से मुलाकात कर ली अब दुर्गा पूजा के दौरान रांची में ही श्रद्धालु अयोध्या के राम मंदिर का नजारा देख पाएंगे.