कांग्रेस प्रदेश प्रभारी का दावा, 10-12 दिनों में सीट शेयरिंग को लेकर हो जाएगा फैसला

, ,

|

Share:


Ranchi : झारखंड विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आते जा रहा है वैसे वैसे चुनाव की सरगर्मी भी तेज हो गई है. वहीं सभी दलो के शीर्ष नेताओं का झारखंड दौरा भी लगाता हो रहा है, इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने भी झारखंड दौरे पर आए हुए हैं.

बता दें कि गुलाम अहमद मीर ने लगातार दो दिनों तक कांग्रेस नेताओं से मुलाकात कर फीडबैक लिया. मीर ने रविवार की देर शाम नेताओं-कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. फिर सोमवार की सुबह भी नेता-कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया. लगभग दो घंटे तक चली बैठक में चुनावी रणनीति पर मंथन किया गया.

इसके बाद वे जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हो गए. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सीट शेयरिंग पर फैसला अगले 10 से 12 दिनों के अंदर हो जाएगा. वे लगातार झामुमो नेता सहित सीएम हेमंत सोरेन के संपर्क में भी हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना टारगेट नहीं है, अधिक से अधिक सीटों पर जीत हासिल करना मकसद है.

Tags:

Latest Updates