राज्यपाल संतोष गंगवार ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद

,

|

Share:


Ranchi :  सोमवार को राज्यपाल संताष गंगवार देवघर दौरे पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने कड़ी सुरक्षा के बीच बाबा धाम मंदिर भगवान भोलेनाथ की पूजा की.  मंदिर के वरिष्ठ पुजारी के द्वारा पूरे विधि-विधान के साथ राज्यपाल ने भगवान शिव की पूजा की.

जिसके बाद बाबा धाम मंदिर प्रांगण में द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक भगवान बैद्यनाथ की स्पर्श पूजा की. मंदिर के गर्भ गृह में राज्यपाल ने बाबा भोलेनाथ का दूध से अभिषेक किया. इसके अलावा मंत्रोच्चारण के साथ वहां उपस्थित पंडा के द्वारा पूरे विधि-विधान के साथ राज्यपाल की पूजा संपन्न कराई गयी. बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त कर उन्होंने प्रदेश और देशवासियों के बेहतर भविष्य की कामना भगवान से की है.

बता दें कि राज्यपाल के बाबा धाम मंदिर पहुंचने से पहले मंदिर प्रांगण में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. वीआईपी गेट से किसी भी आम श्रद्धालुओं के आने की सख्त मनाही थी.

मंदिर प्रांगण में पूजा के दौरान राज्यपाल के साथ संथाल के आयुक्त लाल चंद्र डाडेल, देवघर के उपायुक्त विशाल सागर, पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग सहित जिला के आला अधिकारी एवं पदाधिकारी मौजूद रहे.

Tags:

Latest Updates