क्या झारखंड में सीट शेयरिंग को लेकर परेशानी में पड़ गई है इंडिया गठबंधन ,क्या इंडिया गठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों को लेकर बन पाएगी आपसी सहमति या फिर फंसने वाला है पेंच .
झारखंड में विधानसभा चुनाव में दो बड़े गठबंधन के बीच मुकाबला होने वाला है. जिसमें एनडीए और इंडिया गठबंधन शामिल है. वर्तमान में झारखंड में इंडिया गठबंधन की ही सरकार है लेकिन इस बार यानी 2024 के विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर परेशानी बढ़ती नजर आ रही है. इस बार स्थितियां 2019 से बिल्कुल अलग दिख रही.
झारखंड में विधानसभा की कुल सीटें 81 हैं, लेकिन गठबंधन में शामिल दल जिस तरह से अलग-अलग सीटों की दावेदारी कर रहे हैं, उससे तो सीटों की संख्या लगभग 109 से अधिक हो जाती है. 2019 के विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 43 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार झामुमो झारखंड की 50 सीटों पर अपना दावा कर रही है. वहीं पिछली बार कांग्रेस ने 31 सीट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार कांग्रेस 33 सीटों पर प्रत्याशी उतारना चाह रही है. क्योंकि पिछली बार झाविमो की ओर से लड़े प्रदीप यादव और भाजपा से जेपी पटेल कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. इस बार राजद भी पिछली बार की अपेक्षा अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाह रहा है. राजद पिछली बार सात सीटों पर चुनाव लड़ा था और जीता सिर्फ एक सीट से था. लेकिन इस बार उसकी दावेदारी 22 सीटों पर है.
इस बार इंडिया गठबंधन में भाकपा माले भी शामिल है. भाकपा माले और मासस भी लगभग 6 सीटों पर दावा ठोक सकता है. भाकपा माले की ओर से बगोदार, राजधनवार और जमुआ सीट पर दावेदारी की जा रही है. वहीं मासस के हिस्से की ओर से निरसा, सिंदरी और चंदनक्यारी की दावेदारी की जा रही है.
अब ऐसे में गठबंधन दल के प्रमुख नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राजद के राष्ट्रीय नेता तेजस्वी यादव और भाकपा-माले के राष्ट्रीय नेता दीपंकर भट्टाचार्य के लिए सीटों का बंटवारा आसान नहीं होगा.
न केवल इंडिया बल्कि झारखंड में चुनाव से पहले एनडीए में भी सीट शेयरिंग को लेकर मंथन चल रहा है. एनडीए में सीट शेयरिंग का खाका जल्द ही तैयार हो जायेगा. भाजपा और आजसू के बीच सीटों का बंटवारा होना है. 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में भाजपा के आला नेताओं के साथ आजसू अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो की अहम बैठक होनी है. दिल्ली में सुदेश महतो गृहमंत्री अमित शाह से भी मिलेंगे. भाजपा के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान व सह-प्रभारी हिमंता विश्वा सरमा के साथ बैठक होगी.