पूर्व CM चंपाई सोरेन पर चढ़ा भगवा रंग का खुमार !

, ,

|

Share:


Ranchi : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का आज सरायकेला में सभा का आयोजन किया गया. लेकिन चंपई सोरेन से अधिक चर्चा उनकी सभा में लगाए गए कटआउट और होर्डिंग्स की हो रही है.

बता दें कि राजनीति में नया अध्याय लिखने वाले चंपई सोरेन की सभा में चारो तरफ भगवा रंग चढ़ता हुआ दिखाई दिया. इतना ही नहीं चंपई सोरेन के कटआउट का बैकग्राउंड भी हरा से भगवा हो गया है. हालांकि होर्डिंग्स में चंपई सोरेन जिंदाबाद लिखा हुआ नजर आया.

वहीं चंपाई सोरेन के कार्यक्रम में भगवा रंग देखकर हर कोई हैरान रह गया. बता दें कि झारखंड मुक्ति से अलग संगठन बनाने के बाद उनका यह पहला सभा था.

हालांकि अब तक उन्होंने मंत्री पद व झामुमो से इस्तीफा नहीं दिया है. लेकिन लोगों में चर्चा इस बात की है कि चंपई सोरेन भाजपा के साथ जाएंगे या नहीं.

Tags:

Latest Updates