पहले कंटीला तार उखाड़ फेंकेंगे और फिर हेमंत सरकार को, आक्रोश रैली में बोले अमर बाउरी

|

Share:


Ranchi: झारखंड में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने प्रदेश की हेमंत सोरेन सरकार पर युवा और लोकतंत्र विरोधी होने का आरोप लगाया. अमर बाउरी ने कहा कि जेएसएससी और जेपीएससी की परीक्षा में भारी धांधली की गई. पीजीटी परीक्षा में अभ्यर्थी को 100 अंक के पेपर में 252 अंक दिया गया.

11वीं जेपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा की कॉपी घंटी आधारित शिक्षकों को जांचने के लिए दिया जबकि वे इसकी अहर्ता नहीं रखते. उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर युवाओं की आवाज दबाने का आरोप लगाया.

कहा कि सरकार का ध्यान केवल बांग्लादेशी घुसपैठियो को संरक्षण देकर अपना वोट बैंक सुरक्षित करने पर लगा हुआ है.

उन्होंने बीते गुरुवार को झारखंड एटीएस और दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में रांची और लोहरदगा में देश के खिलाफ आतंकी साजिश रच रहे देश विरोधी लोगों को पकड़ा है. रांची के प्रतिष्ठित अस्पताल में काम कर रहा एमबीबीएस डॉक्टर इश्तियाक अहमद देश को इस्लामिक स्टेट बनाने का षड्यंत्र रच रहा था लेकिन सरकार को पता ही नहीं चला.

अमर बाउरी ने कहा कि सवाल पूछने पर सरकार युवाओं पर लाठी बरसाती है. लाखों युवाओं की भावनाओं को दर्शाने वाले इस आंदोलन को रोकने का प्रयास किया गया. मोरहाबादी मैदान तक पहुंचने से रोकने के लिए कंटीले तार लगाए गये हैं. लाठी-डंडों से लैस पुलिस के जवान तैनात किए गये हैं.

उन्होंने कहा कि हम लोग सिद्धो-कान्हू और भगवान बिरसा की धरती से आने वाले लोग हैं. वे अंग्रेजों की गोलियों से नहीं डरे. हम उन्हीं के वशंज हैं. कंटीले तारों से कैसे डर जाएंगे. उन्होंने कहा कि जनसैलाब नहीं रूकेगा.

पहले ये कंटीले तार निकाल फेंकेंगे और फिर हेमंत सरकार को सत्ता से उखाड़ देंगे. लोगों ने तय कर लिया है कि वे कमल का बटन दबाएंगे. झारखंड में बीजेपी की सरकार बनायेंगे.

Tags:

Latest Updates