विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास लेने का किया ऐलान !

,

|

Share:


TFP/DESK : भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है, उन्होंने आज सुबह इसकी जानकारी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर दिया है, विनेश फोगाट ने अपने पोस्ट में लिखा है “मां कुश्ती मेरे से जीत गई.

मैं हार गई. माफ करना. आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके. इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती, 2001-2024. आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी. माफी.”

https://x.com/Phogat_Vinesh/status/1821332432701779982

बता दें कि बीते बुधवार को पेरिस ओलंपिक्स में उन्हें 50 किलोग्राम कुश्ती इवेंट के लिए आयोग्य घोषित कर दिया गया था. फोगाट को इस इवेंट के फाइनल में पहुंच गई थी, हालांकि उनका वजन तय मानकों से 100 ग्रांम अधिक पाया गया था.

Tags:

Latest Updates