मोरहाबादी खाली करें सहायक पुलिसकर्मी, जिला प्रशासन ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

,

Share:

Ranchi : रांची के मोरहाबादी मैदान में आंदोलन कर रहे सहायक पुलिसकर्मियों को 24 घंटे के भीतर मैदान खाली करने का निर्देश दिया गया है. मैदान खाली करने का निर्देश जारी करने के साथ-साथ जिला प्रशासन ने मोरहाबादी मैदान में धारा 144 भी लागू कर दिया है.

गौरतलब है कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर झारखंड के सहायक पुलिसकर्मी पिछले 40 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलन स्थल मोरहाबादी मैदान ही बना हुआ है.

अब चूंकि स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों लेकर प्रशासन को मोरहाबादी मैदान की साफ-सफाई और घेराबंदी करनी है, इसलिए सहायक पुलिसकर्मियों को मैदान खाली करने का आदेश जारी किया गया है.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में झंडा फहराएंगे. ऐसे में मोरहाबादी मैदान की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने और स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को मुकम्मल करने के लिए हर हाल में जिला प्रशासन को मोरहाबादी मैदान खाली चाहिए.

बुधवार की देर रात जिला प्रशासन की तरफ से माइक पर अनाउंस भी किया गया है. रांची एसडीओ उत्कर्ष ने बताया कि मोरहाबादी मैदान के आसपास 15 अगस्त को देखते हुए धारा 144 लगा दी गई है

Tags:

Latest Updates