Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से मुलाकात की. सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में हेमंत सोरेन ने कहा कि जेल से बाहर आने के बाद अब तक हमारी सोनिया गांधी से मुलाकात नहीं हुई थी. इसलिए मैं उनसे मिलने आया हूं.
हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे थे.वहीं हेमंत सोरेन से जब पत्रकारों ने सवाल किया कि क्या सोनिया गांधी के साथ झारखंड विधानसभा चुनाव के मुद्दे पर बात करने के लिए आए थे.
तो इसपर हेमंत सोरेन ने कहा कि नहीं. विधानसभा चुनाव के मुद्दे पर चर्चा समय-समय पर होती रहती है.उन्होंने कहा कि विधानसभा के चुनाव आते रहते हैं.
भारत के लोकतंत्र की यही खूबसूरती है कि यहां के लोग बहुत सहनशील हैं. सहयोगी हैं. भारत की जनता तब तक सब कुछ बर्दाश्त करती है, जब तक उनमें सहनशीलता होती है. अंत में अपने वोट से उसका जवाब देती है.