Ranchi : मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सीएम पद से अपना इस्तीफा दे दिया है. वहीं उनके इस्तीफे बाद से विपक्ष लगातार सोरेन परिवार पर हमलावर हो गई है.
इसे लेकर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा आंदोलन की उपज मुख्यमंत्री चपांई सोरेन के साथ झामुमो ग़लत कर रही है,आज मेरे लोकसभा गोड्डा के झामुमो कार्यकर्ता मर्माहत हैं वे लगातार मुझसे मिलकर अपनी पार्टी की परेशानी बता रहे हैं .कुछ तो होगा.
https://x.com/nishikant_dubey/status/1808499050263810497
बता दें कि विधायक दल की बैठक होने से पहले भी निशिकांत ने ट्वीट कर लिखा था राज्य में चपांई सोरेन युग समाप्त. जिसके बाद ये खबर सामने आई की विधायक दल की बैठक में हेमंत सोरेन को सत्ता का नेतृत्व सौंप दिया गया इसपर सभी विधायकों ने अपनी सहमति भी दे दी.
गौरतलब है कि गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने सरकार को लेकर अब तक जो भी बयान दिये वो आखिर में सच ही साबित हुए है.