Ranchi : चपांई सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. चपांई सोरेन ने राजभवन जाकर राज्यपाल सी पी राधाकृष्ण्न को अपना इस्तीफा सौंपा है. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के साथ हेमंत सोरेन मौजूद रहे.
वहीं हेमंत सोरेन ने विधायकों का समर्थन पत्र भी राज्यपाल को दे दिया है. इसके साथ ही हेमंत सोरेन सीएम पद की शपथ के लिए राज्यपाल से समय लेंगे.
जिसके बाद हेमंत सोरेन 13वें मुख्यमंत्री के रूप में सीएप पद की शपथ लेंगे. जिसके बाद हेमंत सोरेन सरकार में एक बार फिर से कैबिनेट का विस्तार होगा.मालूम हो कि हेमंत सोरेन के आवास पर आज सत्ता धारी विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी.
जहां हेमंत सोरेन को सत्ता का नेतृत्व सौंपने पर सभी विधायकों ने अपनी सहमति दे दी.
कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने ही मुख्यमंत्री का चेहरा बदले का प्रस्ताव रखा था. वहीं बैठक में इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अपनी नराजगी जाहिर की थी.