Ranchi : तथाकथित टेंडर कमीशन घोटाले में जेल में बद पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम समेत तीन लोगों की मुश्किले बढ़ने वाली है.
ईडी तीन से चार दिन में इस मामले में जांच पूरी करते हुए चार्जशीट दाखिल करेगी.
बता दें कि ईडी ने 15 मई को पूर्व मंत्री आमलगीर आमल को गिरफ्तार किया था. वहीं आलमगीर आलम के तत्कालीन सचीव संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम को 6 मई को देर रात ईडी ने गिरफ्तार किया था.
गिरफ्तारी के बाद संजीव लाल, जहांगीर और पूर्व मंत्री आलमगीर आलम को 14 दिन पुलिस रिमांड पर लेकर ईडी ने तीनों से पूछताछ किया था जिसके बाद तीनों होटवार जेल भेज दिया और तब से ये लोग जेल में बंद है.
गौरतलब है कि गिरफ्तारी के 60 दनों के अंदर मामले में चार्जशीट दाखिल करना अनिर्वाय है.
इसको देखते हुए संजीव लाल, जहांगीर आलम औऱ पूर्व मंत्री आलमगीर आलम का 60 दिन 4 जुलाई को पूरा हो रहा है. और ईडी को चार जुलाई तक कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करना होगा.