गिरिडीह जेल अधीक्षक हिमानी को जान से मारने धमकी कौन दे रहा है…

, ,

|

Share:


Ranchi : गिरिडीह सेन्ट्रल जेल के अधीक्षक हिमानी प्रिया को जान से मराने की धमकी मिल रही है. बता दें कि उनके पास इंटरनेशल कॉल के साथ व्हाट्सप्प मैसेज भी आ रहा है.

हिमानी के मुताबिक यह कॉल और मैसेज इस जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू का सहयोगी कुख्यात मयंक सिंह कर रहा है.हिमानी का कहना है कि चार दिन पहले जेल के अंदर जब वह भ्रमण कर रही थी तो अमन ने उन्हें धमकी दी थी.

हिमानी के मुताबिक उन्हें जो कॉल आ रहा है, उसमें यह कहा जा रहा है कि जैसा कहा जा रहा है उतना ही कीजिये नहीं तो पुराने जेलर पर जिस तरह हमला हुआ था उसी तरह हमला होगा.

हिमानी ने मामले की जानकारी जेल आईजी के अलावा डीसी और एसपी को भी दी है.

बता दें कि अमन साहू कुख्यात गैंगस्टर है और 2019 में गिरफ्तार होकर फरार हो गया था जिसके बाद साल 2022 में फिर से गिरफ्तार हुआ था.
गौरतलब है कि अमन साहू को गिरफ्तार करने के बाद उसे पलामू से गिरिडीह सेन्ट्रल जेल शिफ्ट किया गया.

यहां जेलर पर हमला हुआ तो अमन को सिमडेगा फिर पलामू जेल शिफ्ट कर दिया गया. अबकी बार 21 जून को उसे फिर से गिरिडीह केंद्रीय कारा में शिफ्ट किया गया है.

Tags:

Latest Updates