हूल दिवस के मौके पर आज CM चपांई और हेमंत सोरेन भोगनाडीह जाएंगे

,

|

Share:


Ranchi : आज मुख्यमंत्री चपांई सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक ही कार्यक्रम में शामिल होने सहिबगंज जाएंगे. बता दें कि सहिबगंज के भोगनाडीह में हूल दिवस का आज आयोजन किया गया है. इस समारोह में सीएम चपांई सोरेन और हेमंत सोरेन शामिल होंगे.

इसके अलावे हेमंत सोरेन की पत्नी व गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के भी जाने की उम्मीद है. वहीं राजमहल सांसद विजय हांसदा इस समारोह में शामिल रहेंगे.

बता दें कि हूल दिवस पर वीर शहीद को नमन करने सहिबगंज जिले के बरहेट प्रखंड के भोगनाडीह में राज्य के दिग्गज नेताओं का आज जुटान होगा.

गौरतलब है कि हेमंत सोरेन जेल से बाहर निकलने के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र बरहेट जा रहे है जहां वे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

इसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई है, इस दौरान मुख्यमंत्री चपांई सोरेन कई योजनाओं का शिलान्यासा व संपत्तियों का वितरण भी करेंगे. साथ ही विकास मेला का भी आयोजन किया जा रहा है.

Tags:

Latest Updates