जेल से आने के बाद हेमंत सोरेन ने सभा को संबोधित कर कहा, षड्यंत्र के खिलाफ होगा हूल-उलगुलान

, ,

|

Share:


Ranchi : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल से बाहर आने के बाद पहली बार कांके रोड स्थित सीएम हाउस के बाहर हेमंत सोरेन ने झामुमो के कार्यकर्ताओँ को संबोधित किया.

इस दौरान उनके साथ पत्नी कल्पना सोरेन, जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, विधायक सुद्विव्य सोनू, बेरमो विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह मौजूद थे. सीएम हाउस के बाहर हजारो की संख्या में झामुमो के कार्यकर्ता अपने नेता को सुनने आये थे.

https://x.com/HemantSorenJMM/status/1806978464077042063

इसे लेकर हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा तानाशाहों के षड्यंत्र के खिलाफ होगा हूल-उलगुलान.. मालूम हो कि कल हुल दिवस है. हेमंत सोरेन कल ही भोगनाडीह से उलगुलाना की शुरूआत करने वाले है.

https://x.com/JMMKalpanaSoren/status/1806981812167561395

वहीं उनकी पत्नी कल्पना मुर्मू सोरन ने भी अपने ट्वीटर आकंउट पर तस्वीरे साझा कर लिखा है जेल का ताला टूट गया. हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद से कल्पना पति हेमंत सोरेन का सोशल मीडया खुद हैंडल कर रही थी जिसमें वो खूब एक्टिव भी रहती थी.

हालांकि हेमंत के जेल से आने के बाद वे खुद अपना सोशल मीडिया अकांउट हैंडल कर रही है.

Tags:

Latest Updates