झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : वे दो विधायक जिन्होंने सबसे कम अंतर से जीता था विधानसभा चुनाव

, , , ,

|

Share:


Ranchi : झारखंड में इस वक्त विधानसभा चुनाव का शोर सुनाई देना शुरू हो गया है. क्योंकि लोकसभा चुनाव खत्म होते ही झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव की कवायद पक्ष विपक्ष की पार्टियों ने तेज कर दी है. अगामी चुनाव में हार-जीत के दावें अभी से ही शुरू हो गए हैं.

इससे पहले कि हम आपको इस साल के आखिर में होने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव का समिकरण बताएं, हम आपको पांच साल पहले 2019 में लिए जाना चाहते हैं. क्या आप जानते हैं कि 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में दो ऐसे विधायक निर्वाचित होकर विधानसभा पहुंचे थे जो बस हारते हारते किसी तरह चुनाव जीतने में सफल हो गए थे.

साल 2019 में हुए चुनाव में सबसे कम अंतर के वोट से जीतने वालों में सबसे पहला नाम बाघमारा विधानसभा ने पूर्व भाजपा विधायक ढुल्लू महतो हैं. ढूल्लू महतो के बाद सबसे कम अंतर से चुनाव जीतने वाले दुसरे नंबर पर विधायक बने सिमडेगा से कांग्रेस के प्रत्याशी भूषण बाड़ा .

इन दोनों ने 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में 1000 से भी कम वोट के अंतर से अपने विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की थी. एडीआर की रिर्पोट के मुताबिक बाघमारा विघानसभा क्षेत्र में वोटरों की कुल संख्या है 1,79,134. साल 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो को वोट हासिल हुए थे 78,291.

जबकि उनके प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी जलेश्वर महतो को वोट हासिल हुए थे 77,467. यानि महज 824 वोट के अंतर से ढुल्लू महतो बाघमारा से किसी तरह चुनाव जीतने में सफल हो गए . हालांकि 2024 के लोकसभा चुनाव में ढुल्लू महतो को भाजपा ने धनबाद से प्रत्याशी बनाया और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदि अनुपमा सिंह को लाखों के अंतर से चुनाव हराकर संसद पहुंच गए.

अब बात करते है कांग्रेस विधायक भूषण बाड़ा की. जिन्होंने 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में हारते हारते किसी तरह चुनाव जीतने में सफल हुए थे. 2019 के विधानसभा चुनाव में सिमडेगा विधानसभा सीट पर कांग्रेस विधायक भूषण बाड़ा ने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा उम्मीदवार श्रद्धानंद बेसरा को मात्र 285 वोट के अंतर से चुनाव हराने में सफल हुए थे.

एडीआर रिर्पोट के अनुसार सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र में वोटरों कि कुल संख्या है 146270. औऱ साल 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी भूषण बाड़ा को वोट हासिल हुए थे 60651. जबकि उनके प्रतिद्वंदी श्रद्धानंद बेसरा को वोट मिले थे 60366.

Tags:

Latest Updates