खूंटी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस नेता काली चरण मुंडा शनिवार (8 जून) को पहली बार खरसावां पहुंचे. सांसद काली चरण मुंडा का कुचाई, दलभंगा, कुचाई, बडाबांबो, आमदा, खरसावां, सीनी, कोलेबिरा, दुगनी, कालाडूंगरी में जगह-जगह अभिनंदन किया गया.
जनता का सेवक बनकर करूंगा काम: काली चरण मुंडा
इस दौरान सांसद काली चरण मुंडा ने कहा कि आम जनता का सांसद बन कर कार्य करूंगा. जनता ने जिस उम्मीद के साथ सांसद चुना है, उस पर खरा उतरने की भरपूर कोशिश करूंगा. जनहित में काम करूंगा. उन्होंने कहा कि खूंटी लोकसभा क्षेत्र में 85 फीसदी लोग खेती-किसानी पर निर्भर हैं. गांवों में सिंचाई की बेहतर व्यवस्था करने के साथ-साथ किसानों की उपज का उचित दाम दिलाने के लिए काम करूंगा.
स्वास्थ्य व शिक्षा को दुरुस्त करने का वादा
नवनिर्वाचित सांसद ने कहा कि खूंटी लोकसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य व शिक्षा को भी दुरुस्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवालय फंक्शनल हो जाएं, तो गांवों की 95 प्रतिशत समस्याओं का निराकरण हो जाएगा. इस पर भी काम किया जाएगा. I.N.D.I.A. के कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान का पूरा ख्याल रखा जायेगा.
खरसावां की जनता ने स्थापित किया नया कीर्तिमान: गागराई
मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने ऐतिहासिक जनादेश देकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. खूंटी से काली चरण मुंडा की जीत में खरसावां के लोगों का विशेष योगदान रहा. गागराई ने कहा कि क्षेत्र की जनता से किये हुए एक-एक वायदे को पूरा किया जायेगा. ऐतिहासिक जीत के लिए उन्होंने खूंटी लोकसभा क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया. कहा कि सांसद के साथ मिलकर क्षेत्र का समुचित विकास करेंगे.
एक क्विंटल लड्डू से तौले गए सांसद
खरसावां के चांदनी चौक में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सांसद काली चरण मुंडा को एक क्विंटल लड्डू से तौला. इसके बाद कार्यकर्ताओं में लड्डू बांटे गए. सांसद ने खरसावां शहीद बेदी समेत भगवान बिरसा मुंडा, निर्मल महतो एवं अन्य महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया