हेमंत सोरेन

CM चंपाई सोरेन ने होटवार जेल में हेमंत सोरेन से की मुलाकात, इसपर भाजपा ने ये क्या कह दिया

,

|

Share:


झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन होटवार जेल पहुंचे. मुलाकात के दौरान करीब 40 मिनट तक दोनों नेताओं ने राज्य की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति और सरकार के कामकाज को लेकर चर्चा की. इसके अलावे जेल में बंद आलमगीर आलम के मंत्री पद को लेकर भी बातचीत हुई है. संगठनात्मक कार्यों को लेकर भी दोनों नेताओं में मंत्रणा हुई है.

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के होटवार जेल में हेमंत सोरेन से लगातार की जा रही मुलाकात पर सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के लगातार होटवार जेल जाकर हेमंत सोरेन से की जा रही मुलाकात की तीखी निंदा की है. बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने चंपाई सोरेन को नाममात्र का मुख्यमंत्री बताते हुए सरकार के कामकाज का संचालन होटवार जेल से होने का आरोप लगाया है.

उन्होंने चंपाई सोरेन पर तंज कसते हुए कहा है कि जितनी समय होटवार जेल जाने में मुख्यमंत्री व्यतीत करते हैं उतना यदि वे सरकार के कामकाज में लगायेंगे तो राज्य का भला हो जायेगा. इधर, सरकार में शामिल कांग्रेस ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का बचाव करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी को यह समझना चाहिए कि हेमंत सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हैं और मुख्यमंत्री उनसे मुलाकात करने के लिए जाते हैं तो उनके पेट में दर्द नहीं होना चाहिए.

प्रदेश कांग्रेस महासचिव और पार्टी के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने भारतीय जनता पार्टी पर पलटवार करते हुए कहा है कि उनके दल में भले ही अध्यक्ष को कोई तरजीह नहीं दिया जाता हो मगर झामुमो में तो ऐसी परंपरा जरूर है.

बहरहाल लोकसभा चुनाव परिणाम और सरकार के कामकाज को लेकर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का हेमंत सोरेन से होटवार जेल में मुलाकात किया जाना भलें ही जेएमएम के लिए सामान्य बात हो मगर विपक्ष के लिए आलोचना का मौका जरूर इसके जरिए मिल गया है.

Tags:

Latest Updates