सरायकेला में भीषण रेल हादसा, बिजली की तार से झुलसे 40 यात्री, एक की मौत

, ,

|

Share:


RANCHI : लोकतंत्र के महापर्व में अंतिम चरण में लोग बड़े ही उत्साह के साथ मतदान कर रहे है, तो वहीं दूसरी झारखंड के सरायकेला से खबर आ रही है कि सरायकेला में भीषण ट्रेन हादसा हो गया है

मिली जानकारी के मुताबिक चांडिल- मुरी रेलखंड  में यह हादसा हुआ है, जिसमें 40 यात्रियों के झुलसने और एक यात्री की मौत की सूचना है.

हादसा नीलांचल एक्सप्रेस में हुई है. चांडिल- मुरी रेलखंड के सुइसा और तिरलडीह के बीच रेलवे के बिजली की तार ट्रेन में गिरने से यह घटना हुई है. सभी घायलों को इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के बागमुंडी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Tags:

Latest Updates