Ranchi : झारखंड में तीन संसदीय क्षेत्रों राजमहल, दुमका और गोड्डा में आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. वहीं सुबह नौ बजे तक तीनों सीटों पर 12.15 प्रतिशत मतदान किया गया.
बता दें कि सबसे अधिक राजमहल सीट पर 12.82 प्रतिशत वोट हुआ, वहीं दुमका में 12.31 प्रतिशत, गोड्डा में 11.46 प्रतिशत वोट पड़े हैं.
वहीं मतदान की प्रक्रिया शाम पांच बजे तक जारी रहेगा.
गौरतलब है कि गोड्डा, दुमका और राजमहल तीनों सीट पर कुल 52 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनका भाग्य आज ईवीएम में कैद होगा. इनमें आठ महिलाएं सम्मिलित हैं.